- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर पालिका द्वारा शहर में किया जा...
नगर पालिका द्वारा शहर में किया जा रहा सघन जल प्रदाय
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना बसंत चतुर्वेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि नगरीय क्षेत्र पन्ना के जल़स्त्रोतों धरमसागर, लोकपाल सागर एवं निरपत सागर तालाबों में पानी समाप्त होने के कारण जल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। नगर में पड़ी जल नलिकाओं से जल प्रदाय न होने के कारण जिले की नगर परिषदों एवं जिला पंचायत से फायर वाहनों को कलेक्टर पन्ना के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र पन्ना में लाया गया एवंं ट्रैक्टर-टेंकर भी किराए पर लिये गये हंै। जिनसे नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में नागरिकों को जल आपूर्ति की जा रही है। आज नगर पालिका पन्ना द्वारा वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 04 एवं 05 में नरेश पाठक के निर्देशन में 25 टैंकर भेजे गये एवं वार्ड क्रमांक 06, 07, 08, 09, 10 एवं 26 में संतोष चौबे एवं सलमान खान के निर्देशन में 16 टैंकर एवं 10 चक्कर फायर वाहन से जल प्रदाय किया गया। वार्ड क्रमांक 12, 13, 14 एवं 22 में अवध द्विवेदी एवं मोहित पाठक के निर्देशन में 15 टैंकर एवं 03 फायर वाहन से जल प्रदाय किया गया। वार्ड क्रमांक 16, 17, 18, 19 एवं 20 में राम प्रताप पटेल के निर्देशन 20 चक्कर टैंकर एवं 7 चक्कर फायर वाहन से, वार्ड क्रमांक 23, 24, 25, 27 एवं 28 में प्रकाश खरे के निर्देशन में 15 चक्कर टैंकर एवं 05 चक्कर फायर वाहन से जल प्रदाय किया गया। इस प्रकार नगर के वार्डों में कुल 116 टैंकर व फायर वाहनों से वार्डो मे जल प्रदाय किया गया। कार्यालय नगर पालिका पन्ना में स्थापित जलप्रदाय कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 07732-25234 एवं मोबाईल नम्बर 9039292242 पर नगरवासियों द्वारा पानी की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाकर जल प्रदाय किया जा रहा है एवं कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में वार्डों में पानी टंकी स्थापित की गई है जिनमें टैंकर द्वारा पानी भरकर प्रदाय किया जा रहा है।
Created On :   21 Jun 2022 3:51 PM IST