- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रुक-रुककर बारिश, दो दिन और रहेगा...
रुक-रुककर बारिश, दो दिन और रहेगा कुछ इसी तरह का मौसम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है। शनिवार की शाम को कुछ बारिश हुई तो रविवार की सुबह से फिर रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दिन भर चला। रविवार होने की वजह से मौसम में बदलाव के चलते सड़कों पर भीड़ कम रही, विंटर की इस बारिश ने लोगों को घरों में कैद सा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अभी कम से कम दो दिन और कुछ इसी तरह का मौसम बना रहेगा। सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में इस दौरान कहीं-कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि की संभावना है। बादलों की खेप रवाना होने के तीन दिन बाद फिर मौसम िवभाग ने तापमान नीचे आने की संभावना जताई है। संक्रांति के समय मौसम में हवा का रुख उत्तरी होने के साथ बदलेगा और शहर में तीखी ठंड का अहसास होगा।
इस वजह से बारिश होगी -
-अभी यूपी के ऊपर सिस्टम बना हुआ है।
-अरब सागर से नमी आ रही है, इससे भी बदलाव।
-दक्षिणी-मध्यप्रदेश के ऊपर एक ट्रफ लाइन है।
-पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवात।
-अभी विंटर सीजन का सबसे प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ।
गेहूँ को छोड़ सभी फसलों में नुकसान -
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट के अनुसार अभी जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से बारिश हो रही है इससे गेहूँ को तो किसी तरह का नुकसान नहीं है लेकिन मटर, चना, दलहनी फसलों को इससे नुकसान हो सकता है। इसी तरह जो टमाटर, बैगन जैसी सब्जियाँ पक चुकी हैं उनको भी नुकसान की संभावना है। यदि ओलावृष्टि होती है तो यह नुकसान ज्यादा हो सकता है। फिलहाल आसपास के जिलों में दो दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है।
दिन में ठंड का अहसास ज्यादा -
बरसात के बीच रविवार के दिन में ठंडक का अहसास ज्यादा रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान बादलों की वजह से सामान्य से अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बादलों के साफ होने पर न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी।
Created On :   9 Jan 2022 10:13 PM IST