- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल...
इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म टीम पहुंची मडला
डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म आईसीआरटी के लिए 30 अगस्त से चल रही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के तहत आईसीआरटी टीम रविवार को पन्ना जिला स्थित मडला पहुंची। टीम को यहां बोर्ड द्वारा संचालित रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर प्रोजेक्ट एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन की जानकारी दी गई। इन परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय, पर्यटकों के सहयोग से पर्यावरण को अधिक टिकाऊ बनाना है। मनोज सिंह निदेशक कौशल एमपीटीबी ने बताया कि पन्ना नेशनल पार्क के पास यह परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। पार्क के आस-पास के 30 गांवों को इसमें शामिल किया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के जरिये पर्यटन स्थलों, आसपास के गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों को जागरुक करने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। टीम यहां से मडला में रामाबाई होमस्टे देखने पहुंची। पारंपरिक स्वागत से सभी विदेशी मेहमान अभिभूत हुए और रामाबाई के होमस्टे की सराहना की। यहां वुमन ऑफ क्राफ्ट सेंटर पहुंचकर महिलाओं से मुलाकात कर स्थानीय शिल्प कलाओं के बारे में जाना। भ्रमण से लौटकर टीम एमपीटी जंगल कैंप पहुंची और यहां पर्यटन से जुड़े हितधारकों से मुलाकात की। बैठक में मप्र में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थलों, होम स्टे, ग्राम स्टे, ग्रामीण पर्यटन, कृषि पर्यटन और युवाओं के कौशल आदि सहित रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। गाइड, होटल व्यवसायियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के लाभार्थियों सहित सभी हितधारकों ने बैठक में भाग लिया। यहां से टीम बसाटा स्थित होमस्टे पहुंची और फिर वॉक विद पारदी का भी आनंद लिया। 31 अगस्त 2022 से मध्य प्रदेश के समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का दौरा शुरू कर रही है। इसी के तहत वह ग्वालियर, ओरछा, खजुराहो और मडला पहुंचे है। एडीटीओआई के सहयोग से आयोजित इस संगोष्ठी में आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंध निदेशक डॉ. हेरोल्ड गुडविन के नेतृत्व में टीम मडला, धमना और बसाटा का दौरा करेगी।
टीम में यह प्रतिनिधि हैं शामिल
आईसीआरटी फाउंडर व निदेशक हेरोल्ड गुडविन के साथ टीम में ट्रांसफ्र्रंटियर पाक्र्स डेस्टिनेशन के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी ग्लेन ओष्लेरी, एसोसिएट सदस्य आईसीआरटी अदामा बा, जेंडर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म एसोसिएशन जीआरटी की संस्थापक इया पेडमोंटे उर्फ मारिया रोसारिया, हॉलिडेज इन रूरल इंडिया की लुसी सोफिया हार्टमैन, ब्रीथड्रीमगो ट्रेवल, राइटर मारिएलेन वार्ड, श्रीलंका टूरिज्म प्रमोशन ब्यूरो की पूर्व एमडी चार्मरी मालगे, विलेज वे की मनीषा पाण्डेय, उत्तराखंड पर्यटन की डिप्टी डायरेक्टर पूनम चंडी, एडटोई चेयरमैन अतुल सिंह, ब्लॉगर लक्ष्मी शरत, संतोष ओझा इत्यादि मौजूद रहे।
Created On :   5 Sept 2022 4:33 PM IST