- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग में...
वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग में मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के उच्च शैक्षणिक संस्थान वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग पन्ना में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस का गरिमापूर्ण आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ मे मां सरस्वती एवं ’लेडी विथ लैम्प फ्लोरेंस नाइंटिगल’ के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया एवं जीएनएम की छात्रा भारती पाल द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकुर त्रिवेदी, संचालक वैष्णव माता शिक्षा समिति द्वारा की गई।
जीएनएम नर्सिंग के स्टॉफ द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंकुर त्रिवेदी का स्वागत किया गया एवं स्वागत गीत जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं राशि राजा, आरती पाल एवं वन्दना सिंगरौल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग की सभी छात्राओं द्वारा लैंप लाईटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं द्वारा मोमबत्ती जलाकर शपथ ली गयी। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में नर्सिंग की छात्रओं द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसमें आस्था परमार द्वारा नृत्य, संक्रमण जनित बीमारियों से बचाव हेतु सामूहिक नृत्य राशि राजा, रज्जो, गुडिय़ा यादव वन्दना सिंगरौल, मुस्कान बानो, अंजली एवं आरती खटीक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में देश भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक नृत्य छात्राओं अंजली सिंह एवं ललिता राय द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री त्रिवेदी द्वारा इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं को सम्बोधित करते हुये पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करने एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने हेतु लगन एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के सहायक प्रध्यापक प्रेम प्रकाश खरे द्वारा नर्सिंग छात्रओं को सम्बोधित करते हुये फ्लोरेंस नाइंटिगल के जीवन एवं उनके कार्यो पर प्रकाश डालते हुये छात्राओं से पीडि़त मानव के हित में कार्य करते हुये समाज में अपना नाम रोशन करने के लिये कहा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्रध्यापक अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग स्टॉफ से शिवा सिंह एवं रामश्री कुशवाहा, संस्था प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक मनोज गौर, राजकुमार सेन, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, अमन दुबे, नीलकमल कुशवाहा, अनुष्क खर,े दिव्यांशु सोनी, दीपक वर्मन, सुनीता एवं रेखा उपस्थित रहीं।
Created On :   13 May 2022 3:36 PM IST