महाविद्यालय में अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

International Womens Day was celebrated in the college
महाविद्यालय में अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
पन्ना महाविद्यालय में अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी अजय बाघमारे, टीआई पन्ना अरूण सोनी, साइबर क्राइम विशेषज्ञ उपनिरीक्षक श्रीमती संध्या तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एच. शर्मा द्वारा की गई है। आयोजन में महाविद्यालय की प्राध्यापिकायें डॉ.ऊषा शर्मा, डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ.मनोरमा गुप्ता सहित महाविद्यालय की छात्रायें शामिल हुई। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के संबंध में अवगत कराया। प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शक्ति का रूप बताते हुये समाज में उनके योगदान को सर्वेपरि बताया है। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 

Created On :   11 March 2022 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story