- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक साल में लोगों के खाते से उड़ाए...
एक साल में लोगों के खाते से उड़ाए 20 लाख,अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क शहडोल । मदद करने के बहाने पलक झपकते एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से रकम पार करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करने में शहडोल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरोह के एक नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने एक साल के भीतर कई लोगों के एटीएम बदलकर 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम पार की। पकड़े गये सभी आरोपी शहडोल जिले के हैं। जिन्होंने मप्र के दर्जन भर जिलों के अलावा महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी अपना शिकार बनाया। पकड़े गये आरोपियों के पास से प्रयोग में लाई गई टाटा सफारी वाहन, 5 नग एटीएम बरामद किए गए हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सुशांत सक्सेना ने गुरुवार को कंट्रोल रूम में पत्रकारों को जानकारी दी। गिरोह का मास्टर माइंड शिवम उरमलिया (25) पिता रावेन्द्र निवासी संजयनगर तथा धीरज (24) पिता दिनेश प्रसाद निवासी डाला थाना रामनगर जिला सतना हाल मुकाम आईटीआई के पास शहडोल मौसेरे भाई हैं। शिवम बीबीए है जबकि धीरज हार्डवेयर नेटवर्किंग इंजीनियर है। इनके अलावा सुनील सिंह गोंड (24) पिता राजभान निवासी बिनैका जयसिंहनगर, विवेक सोनी (21) पिता गोकुल निवासी टेटका जयसिंहनगर, बेटू उर्फ विजय सिंह (26) पिता कल्याण सिंह निवासी वार्ड 13 ब्यौहारी तथा एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर विभिन्न थानों में धारा 420 के प्रकरण दर्ज हैं।
राशि निकालने के साथ की मंहगी शॉपिंग
शिवम व धीरज ने करीब एक साल पहले सीधी के मझौली में एटीएम में एक बुजुर्ग को रकम निकालने में मदद के बहाने कार्ड बदल कर 10 हजार की रकम पार कर दी थी। यहीं से आयडिया मिला और गिरोह में अन्य साथियों को भी शामिल कर लिया। ठगी से राशि प्राप्त करने के बाद इनका रहन सहन अमीरों की तरह हो गया। गिरोह के लोगों ने इसे पेशा बना लिया। अलग-अलग स्थानों पर रैकी करते और शिकार तलाश लेते। एटीएम बदलने के बाद लिमिट तक राशि निकालते, फिर कार्ड से मंहगी शॉपिंग कर लेते। ठगी की राशि से एक इण्डिका कार, एक स्कूटी, एलईडी टीवी, मोबाइल, महंगे ब्रांडेड कपड़े आदि खरीद लेते। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
भोपाल, जबलपुर तक रहे सक्रिय
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोतवाली शहडोल, बुढ़ार, गोहपारू, जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी थाना क्षेत्रों के साथ ही जबलपुर, सीधी, कटनी, भोपाल तथा महाराष्ट के ठाणे में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के सामने इन्होंने कबूला कि भोपाल निवासी मंागीलाल सिकलवार का एटीएम बदलकर छतरपुर में 6 हजार, ठाणे महाराष्ट्र निवासी सर्वेश्वर शाह के एटीएम से 10 हजार, नरसिंहपुर निवासी रश्मि सेन के खाते से 6600, कटनी निवासी दिलीप लखेरा से 41 हजार, जबलपुर निवासी परमेंद्र पटेल के एटीएम से 4500, देवलोंद निवासी विमला वैस के खाते से 43500, मूलचंद चौधरी निवासी बुढ़ार के खाते से 1800 रुपये निकाले। इसके अलावा सीधी जिले में 4, मझौली में 2, रामपुर नैकिन व सिंगरौली, अनूपपुर, डिण्डौरी में 2-2 वारदातें कबूल की हैं।
Created On :   2 Feb 2018 12:53 PM IST