पहली बार पकड़ा गया अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा अड्डा, 5 बुकी गिरफ्तार

Interstate cricket betting base caught for the first time
पहली बार पकड़ा गया अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा अड्डा, 5 बुकी गिरफ्तार
नागपुर पहली बार पकड़ा गया अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा अड्डा, 5 बुकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. काेराडी इलाके की पॉश कॉलोनी में एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर चल रहे अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 5 क्रिकेट बुकियों को गिरफ्तार किया। बुकियों से पुलिस ने 4 लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया है। शहर में पहली बार अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा अड्डा पकड़ा गया है। 

कोराडी की पॉश कालोनी में चल रहा था

पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-2 को गुप्त सूचना मिली कि, कोराडी की पॉश कॉलोनी के लेवरेज ग्रीन अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर फ्लैट क्र.-501 में कुछ लोग लाइव आईपीएल 20-20 क्रिक्रेट मैच मोबाइल व लैपटॉप पर देखकर ग्राहकों से पैसे की खायवाली कर रहे हैं। 

पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने गत 20 मई की रात अपार्टमेंट के उक्त फ्लैट में छापा मारा। इस दौरान क्रिकेट बुकी आरोपी विनय भगवानप्रसाद तिवारी  (38), हनुमान मंदिर के पास गवलीपुरा, छावनी,  सदर, अभिजीत केवलसिंह  मुच्छावाड़ (26), आशीष  रमेश दुबे  (29), चमन गली, छावनी,  सदर,  रवींद्रकुमार रामू शर्मा (19), ग्राम बसखोड़ा, सोपोर, बिहार, अजयकुमार चंदर चौपाल  (25),  भागता, तहसील बसीपट्टी, जिला मधुबनी, बिहार निवासी को पुलिस ने धरदबोचा। 

राजस्थान-चेन्नई मैच पर कर रहे थे खायवाली

सभी बुकी राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग के  बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच मुकाबले में ग्राहकों से खायवाली कर रहे थे। इन बुकियों से 2 रंगीन  टीवी,  25 मोबाइल फोन, वायस रिकाॅर्डर, 24 लाइन वाले फोन रिसीवर बॉक्स, 3 लैपटाॅप,  3 नग नेटवर्क बूस्टर,   प्रिंटर, साउंड सिस्टम, दो मोटर बाइक व अन्य सामग्री  सहित 4 लाख  35 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।  

Created On :   22 May 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story