इंटक का मनाया गया 75 वां स्थापना दिवस

INTUC celebrated 75th foundation day
इंटक का मनाया गया 75 वां स्थापना दिवस
भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन इंटक का मनाया गया 75 वां स्थापना दिवस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस इंटक के 75 वां स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 03 मई 2022 को श्रमिक संघ मध्य प्रदेश राष्ट्रीय हीरा खनिज मजदूर संघ मझगवां द्वारा अपने कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस.के.जैन मुख्य महाप्रबंधक हीरा खनन परियोजना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं इंटक के संस्थापक लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल-चित्र पर माल्यार्पण और मंगल द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। परियोजना टाउनशिप बालिकाओं ने इस अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस विशेष कार्यक्रम में के.चंद्रशेखर महाप्रबंधक, श्रीधर कोडाली, महाप्रबंधक उत्पादन सीताराम डेहरिया, उप महाप्रबंधक, भोला प्रसाद सोनी महामंत्री, पन्ना हीरा खदान मजदूर संघ, सीआईएसएफ मझगवां यूनिट के असिस्टेट कमांडेट, शम्भूनाथ चौधरी डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगवां के प्राचार्य पी.सी. सिंह, स्थानीय पुलिस अधिकारीगण, निकटवर्ती ग्राम हिनौता और बडौर के सरपंच, उपसरपंच भूतपूर्व सरपंच आयोजक एम.पी.आर.एच.के.एम.एस. के महामंत्री समर बहादुर सिंह, अध्यक्ष बाबूलाल सभी पदाधिकारी सहित हीरा खनन परियोजना में कार्यरत 150 ठेका श्रमिक उपस्थित रहे। अपने स्वागत उद्बोधन में समर बहादुर ङ्क्षसह महामंत्री एम.पी.आर.एच.के.एम.एस. ने अतिथियों का स्वागत करते हुये इंटक की स्थापना के उद्देश्यों के संबंध में बताते हुये सभी आमंत्रितों को अक्षय तृतीया, परशुराम जंयती और ईद उल फितर की शुभकामनायें दी। मुख्य अतिथि एस.के.जैन ने वर्तमान परिपे्रक्ष्य में कर्मचारी संघों की भूमिका और उनकी प्रासंगिकता के संबंध में श्रोताओं को बताया। कार्यक्रम के अंत में इंटक की ओर से सभी ठेका श्रमिको को उपहार प्रदान किये गये।
 

Created On :   5 May 2022 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story