चिदंबरम के खिलाफ जारी है जांच, सीबीआई ने हाईकोर्ट को दी जानकारी 

Investigation is going on against Chidambaram, CBI informed in the High Court
चिदंबरम के खिलाफ जारी है जांच, सीबीआई ने हाईकोर्ट को दी जानकारी 
चिदंबरम के खिलाफ जारी है जांच, सीबीआई ने हाईकोर्ट को दी जानकारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम व दो प्रशासकीय अधिकारियों के खिलाफ अधिकारों के कथित दुरुपयोग को लेकर मिली शिकायत पर प्रारंभिक जांच जारी है। यह शिकायत 63 मून टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने की हैं और इस विषय पर जिग्नेश शाह ने हाईकोर्ट याचिका दायर की है। सोमवार को यह याचिका न्यायमूर्ति एस एस जाधव व न्यायमूर्ति एन जे जामदार की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता हितेन वेणेगांवकर ने कहा कि याचिका में जिन आरोपों का उल्लेख किया गया है, वह साल 2012 व 2013 के हैं। सीबीआई फिलहाल इन आरोपों से संबंधित और प्रासंगिक दस्तावेजों को जुटाने में जुटी है। क्योंकि मामला काफी पुराना है। इसलिए फिलहाल सीबीआई की जांच प्रारंभिक स्तर पर है। हमें इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर सबूत नहीं दिए गए हैं।

याचिका मे मुख्य रूप से शिकायत की जांच व कार्रवाई में हो रही देरी पर सवाल उठाए गए हैं। याचिका के मुताबिक पूर्व वित्तमंत्री व दो प्रशासकीय अधिकारी के.पी. कृष्णन(वित्त विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त सचिव) व रमेश अभिषेक (फॉरवर्ड मार्केट कमीशन के पूर्व चैयरमैन) के खिलाफ इसी साल इसी साल फरवरी माह में शिकायत की गई थी। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। इससे पहले याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद पोंडा ने कहा कि मेरे मुवक्किल ने काफी पहले शिकायत की थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कानून के मुताबिक प्रारंभिक जांच चार महीने में पूरी होनी चाहिए। लेकिन अभी भी जांच जारी है। याचिकाकर्ता ने सीबीआई को सारे सबूत व दस्तावेज सौंपे हैं। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने सीबीआई को हलफनामा दायर करने को कहा और हलफनामे में जांच का ब्यौरा देने का निर्देश दिया। खंडपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 13 अगस्त 2020 को रखी है। 
 

Created On :   10 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story