- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमातियों समेत 43 मोबाइलों की जाँच...
जमातियों समेत 43 मोबाइलों की जाँच साइबर सेल को सौंपी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने साइबर सेल को जमातियों समेत 43 लोगों के मोबाइलों की जाँच का काम सौंपा है। इन मोबाइलों से यह पता लगाया जा रहा है कि जमातियों ने किन-किन लोगों से सम्पर्क किया था और वे कहाँ-कहाँ गये थे। यह काम इस समय साइबर सेल के जबलपुर जोन द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है कि कहीं इनके द्वारा अफवाह वाले मैसेज तो नहीं वायरल किये गए हैं।
जबलपुर के अलावा सिवनी एवं सिंगरौली से पुलिस ने राज्य साइबर सेल के जबलपुर जोन को जो मोबाइल भेजे हैं, उनकी रिपोर्ट एक-एक करके पुलिस को भेजी जा रही है।
साइबर सेल को फिलहाल तो ऐसे मैसेज नहीं मिले हैं जिसके आधार पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। कोरोना से फाइट की मुहिम के साथ-साथ पुलिस ने ऐसे लोगों को पकड़ कर उनके मोबाइल जब्त किये थे जो कि जमाती थे या फिर निजामुद्दीन से ट्रेन में बैठकर जबलपुर आये थे। कुछ लोग तो नागपुर से होते हुए सिवनी और जबलपुर पहुँचे थे।
इनका कहना है
लोगों के मोबाइलों की जाँच का काम साइबल सेल द्वारा भोपाल के निर्देश पर किया जा रहा है। पुलिस द्वारा जो मोबाइल भेजे गए थे, उनकी जाँच कर रिपोर्ट पुलिस को भेजी जा रही है।
-अंकित शुक्ला, एसपी साइबर जोन
Created On :   23 April 2020 2:59 PM IST