- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- साढे ग्यारह सौ सेम्पलों की आई जांच...
साढे ग्यारह सौ सेम्पलों की आई जांच रिपोर्ट, 58 मिले कोरोना पोजिटिव
डिजिटल डेस्क पन्ना। कोरोना संक्रमण के मामले पन्ना जिले में लगातार बढते जा रहे है। शनिवार २२ फरवरी को ११५० मरीजों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट जिले में प्राप्त हुई। जिनमें ५८ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। तीसरी लहर के दौरान आज शनिवार का दिन सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पाये गये है। पन्ना जिले में वर्ष २०२२ में १२ जनवरी से कोरोना संक्रमण की वापिसी हुई थी। और इस दिन चार कोरोना मरीज संक्रमित पाये गये थे। जिसके बाद से पिछले ११ दिनों के दौरान जिले में कुल २१२ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके है। जिनमें से कुल ३४ संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा देखभाल एवं निगरानी प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य घोषित किया गया है। शनिवार को कुल १५ मरीज स्वास्थ्य घोषित किये गये। और अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या १७८ हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामले कस्बाई क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण अंचलों से सामने आ रहे है। जिले में आज एक ही दिन में ५८ मरीजों के संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ गई है। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की बात यह है कि अब तक जो भी संक्रमित पाये गये है उनमें से कोई मरीज को अस्पताल में उपचार की आवश्यकता नहीं पडी है। जो ३४ मरीज स्वास्थ्य हुए है वह होम आईसोलेशन मे ं रहते हुए स्वास्थ्य हुए है। तथा जिले में १७८ एक्टिव मरीज है वह भी होम आईसोलेट उपचारत है। जिले में आज ५८ मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट बढकर ५ हो गई है। अर्थात जिले में १०० सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में पांच मरीज कोरोना संक्रमण औसतन पाये जा रहे।
कोरोना के बढते मामलों के बाद भी सुरक्षा को लेकर नहीं चौकसी
जिले में कोविड संक्रमण के मामलेे जहां लगातार बढते जा रहे है प्रशासन द्वारा संक्रमण की रफ्तार तेज होने पर कई तरह की पाबंदिया लगाई गई है। परंतु प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का कहीं भी पालन हो रहा है यह नजर नहीं आ रहा है। सुरक्षा के लिए मास्क जरूरी है परंतु आमजनों की स्थिति यह है कि संक्रमण के बढते खतरे के बाद भी लोग मास्क से दूरी बनाये हुए है। सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से गायब हो चुका है। जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन की ओर से पाबंदी संबंधी जो आदेश जारी किये गये है वह आदेशों तक ही सीमित है। कोविड गाईड लाईन का पालन करवाने पर प्रशासनिक प्रतिबद्धता कहीं भी नजर नहीं आ रही है। गाईड लाईन में लगाये गये प्रतिबंधों का खुले रूप से समाजिक राजनैतिक कार्यक्रमों में हो रहा है।
Created On :   24 Jan 2022 1:36 PM IST