केटीआर के टाइगर रिसोर्ट में चल रहा था आईपीएल का सट्टा। पुलिस ने आरोपियों को धरपकड़ा।

आईपीएल का सट्टा केटीआर के टाइगर रिसोर्ट में चल रहा था आईपीएल का सट्टा। पुलिस ने आरोपियों को धरपकड़ा।

डिजिटल डेस्क,मंडला। केटीआर के टाइगर रिसोर्ट में चल रहा था आईपीएल का सट्टा। पुलिस ने आरोपियों को धरपकड़ा।
मंडला जिले की खटिया पुलिस ने IPL पर सट्टा खिला रहे एक गिरोह को पकड़ा,  खटिया पुलिस ने मारा छापा, सात आरोपी हुए गिरफ्तार, गाड़ी समेत 2 लेपटॉप, 41 मोबाईल साढ़े सात लाख का सामान किया जब्त। सभी आरोपी महाराष्ट्र के अकोला और अमरावती के रहने वाले बताए जा रहे है।

आईपीएल के मैंच में खेल रहीं चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब सुपर किंग्स के टीम के बीच कुछ लोग कान्हा नेशनल पार्क के टाइगर वुड्स रिसोर्ट में सट्टा खेलते हुए पकड़ में आए। खटिया पुलिस ने गत रात्रि रिसोर्ट में दबिश देकर सात आरोपियो को पकड़ा है। आरोपियों के पास दो लेपटाप, एक टेबलेट, दो रंगीन टीवी सहित 41 मोबाईल, कार, माईक बाक्स के साथ नकद राशि भी जप्त की गई। आरोपियों के ऊपर कृत्य धारा 4, सर्व धुर्त अधिनियम के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। एडिशनल एसपी ने बताया, कि ये काफी दिनों से यहां आकर रुके हुए थे फिलहाल खटिया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बताया गया है, कि आईपीएल टी 20 क्रिकेट सीजन शुरू होने के साथ सट्टा गिरोह सक्रिय हो गया है। यहां मंडला जिले में यह गिरोह काम कर रहा है इतना ही नहीं पुलिस की रडार से बचने के लिए आसपास के जिले और राज्यो से सट्टे खेलने वाले पुलिस से दूरी बनाकर काम कर रहे है। गत दिवस खटिया पुलिस को सूचना मिली कि कान्हा नेशनल पार्क के टाइगर वुड्स रिसोर्ट में महाराष्ट्र राज्य के कुछ लोग ठहरे हुए। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे थे। एसपी यशपाल सिहं राजपूत एवं एएसपी गजेन्द्र सिहं कंवर के निर्देश पर टीआई खटिया आरएम दुबे व उनकी टीम ने टाइगर वुड्स रिसोर्ट में रात्रि के समय दबिश दी। आरोपी आईपीएल चैन्नई सुपर किंग्स और पंजाब सुपर किंग्स के टी20 क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर रुपये पैसो से सट्टा खिलाते मिले। मौके पर आरोपी राजेश पिता गिरधारी लाल फुलबन्दे जाति सिन्धी 44 वर्ष थाना तेलारा जिला अकोला, अफसर पठान पिता साहेब खा पठान 36 वर्ष निवासी चान्दू रेल्वे थाना जिला अमरावती, सलील प्रकाश पिता प्रकाश चौधरी 39 वर्ष निवासी चान्दू रेल्वे थाना जिला अमरावती, धनंजय पिता रतन लाल भुत 32 वर्ष निवासी चान्दू रेल्वे थाना जिला अमरावती, उमेश पिता मधुकर इंगडे 41 वर्ष निवासी चान्दू रेल्वे थाना जिला अमरावती, रमेश पिता काशीराम व्यवहारे 35 वर्ष निवासी उठली संग्रामपुर जिला बुलडाना महाराष्ट्र, गणेश पिता रामखुश दांदले 36 वर्ष निवासी शेरी थाना तेलारा महाराष्ट्र। इन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सट्टा का बड़ा नेटवर्क रिसोर्ट से संचालित कर रहे थे। कार्यवाही में पर्यटन चौकी प्रभारी उनि अतुल वासनिक, सउनि नरेन्द्र ठाकरे, आरक्षक देवेन्द्र हरिनखेडे, आर खूबचंद जैतवार, जयकिशन मात्रे, कुंवर मसराम, चाआर सुरेन्द्र शामिल रहे। 

Created On :   4 April 2022 12:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story