- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई-नई मुंबई- पुणे में हो सकेंगे...
मुंबई-नई मुंबई- पुणे में हो सकेंगे आईपीएल के मैच, स्टेडिएम में मौजूद रह सकेंगे 25 फीसदी दर्शक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना नियंत्रण के बीच मुंबई, नई मुंबई और पुणे में स्टेडियम की 25 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ आईपीएल मैच का आयोजन 26 मार्च से होगा। कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाले दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश मिल सकेगा। बुधवार को राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल-2022 के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक की। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में होने वाली बैठक में प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। मंत्री आदित्य ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो गई है। इसलिए दर्शकों की 25 प्रतिशत उपस्थिति क्षमता में आईपीएल मैच के आयोजन का फैसला लिया गया है। आदित्य ने कहा कि कोरोना संकट के कारण पिछले दो सालों में मुंबई में आईपीएल मैच का आयोजन नहीं किया जा सका था। इस कारण यहां पर क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग स्टेडियम में जाकर प्रत्यक्ष आईपीएल मैच नहीं देख सके थे। लेकिन मुंबई, नई मुंबई और पुणे में अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से आईपीएल मैच का आयोजन किया जा रहा है। जबकि नगर विकास मंत्री शिंदे ने कहा कि कोरोना संकट कम होने के बाद पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन हो रहा है। इसलिए खिलाड़ियों के होटल से स्टेडिम तक के मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे। शिंदे ने खिलाड़ियों के होटल, प्रैक्टिस मैच और स्टेडियम स्थल पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
आईपीएल में खेले जाएंगे 70 मैच
26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल -2022 प्रतियोगिता में 70 मैचों का आयोजन होगा। आईपीएल के मैच 22 मई तक होंगे। इसमें विभिन्न 10 टीमें शामिल होंगी। जबकि कुल 70 मैच होंगे। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 20, ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 15 और नई मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में 20 मैच होंगे। जबकि 15 मैच पुणे के एमसीए के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Created On :   3 March 2022 5:13 PM IST