- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी-बीना रेल खंड से बीस लाख का...
कटनी-बीना रेल खंड से बीस लाख का लोहा चोरी, दमोह से जुड़ा है गिरोह
डिजिटल डेस्क कटनी। जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कटनी-बीना रेल खंड के कलेहटा और सलैया स्टेशनों के बीच रखा रेलवे का 20 लाख रुपए से अधिक लोहा चोरी जाने का मामला सामने आया है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से मैमो मिलते ही आरपीएफ की टीम जांच में जुट गई। कटनी-बीना रेलखंड से करीब 100 टन लोहा गायब होने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया है। चोरी के इस मामले में आरपीएफ ने दावा किया है कि वह जल्द ही इसका खुलासा कर देगी।
1688 मीटर लोहा गायब
जानकारी के मुताबिक कटनी-बीना रेलखंड के बकलेहटा और सलैया के बीच में रखा 1688 रनिंग मीटर (100 टन) लोहा चोर उठा ले गए। चोरी गए लोहे की कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है। बताया जाता है कि नई रेल लाइन बिछाए जाने के बाद निकाला गया लोहा वहीं पर छोड़ दिया गया था। चोरों ने मौका पाते ही सैकड़ों टन लोहा वहां से गायब कर दिया।
रेलकर्मियों के शामिल होने की संभावना
सूत्रों ने बताया कि लोहा चोरी में रेलकर्मियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। नई रेल बिछाए जाने के बाद जो लोहा निकालकर रखा गया था। उसकी निगरानी पीडब्लूआई (वरिष्ठ पथ अभियंता) एवं आरपीएफ के जिम्मे थी। लोहा चोरी के मामले में आरपीएफ कस्टोडियन एवं रेल कर्मियों से भी पूछताछ करेगी।
दमोह से जुड़े है तार
रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई रेल बिछाने का काम दमोह जिले के मजदूरों ने किया था। लोहा चोरी में मजूदरों के हाथ होने की संभावना है। आरपीएफ ने दावा किया है कि जल्द ही लोहा चोर उनके शिकंजे में होंगे। आरपीएफ की टीम कुम्हारी थाना क्षेत्र के सगोनी (दमोह) के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है
कटनी-बीना रेलखंड के बकलेहटा और सलैया के बीच करीब 100 टन लोहा चोरी हुआ है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
रोहित चतुर्वेदी-इंस्पेक्टर आरपीएफ
Created On :   21 Dec 2017 5:05 PM IST