- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विडंबना - नहीं बन पा रहे...
विडंबना - नहीं बन पा रहे प्रमाण-पत्र, लोग परेशान, कई विभागों में बेहद जरूरी है वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट
कोविड का टीका तो लग गया लेकिन आज तक नहीं आया मैसेज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियान में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मंशा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की है और लोग टीका लगवाने सेंटर्स तक पहुँच भी रहे हैं, लेकिन कई हितग्राही ऐसे भी हैं जिन्हें न तो पहला डोज लगने के बाद कोई मैसेज मिला, न ही दूसरा डोज लगने के बाद। स्थिति यह है कि ऐसे हितग्राही जिन्हें मैसेज नहीं मिले हैं, वे सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को इस बात की फिक्र है कि अगर उन्हें अपने वैक्सीनेटेड होने का कोई प्रूफ दिखाना पड़ जाए तो वे क्या दिखाएँगे, जब उनके पास सर्टिफिकेट की लिंक ही नहीं भेजी गई। प्रशासन द्वारा कई विभागों में टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन मैसेज न मिलने के कारण कर्मचारी सर्टिफिकेट के लिए परेशान हैं। कुछ मामलों में यह भी देखा जा रहा है कि जिस दिन टीका लगा, उस दिन के 4 से 6 दिन बाद टीका लगने का मैसेज मिला।
पहला डोज लगने के बाद समस्या ज्यादा
मैसेज न मिलने की शिकायत करने वालों में अधिकतर हितग्राही पहली डोज वाले हैं। इनका कहना है कि पहला डोज लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह का मैसेज नहीं मिला। ऐसे में दूसरे डोज के लिए कब जाना है, इस पर संशय उत्पन्न हो जाता है। कई बार लोग पहला डोज लगवाने की तिथि भूल जाते हैं।
ऑफलाइन लगे टीकों की जानकारी ही पोर्टल पर नहीं
ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन केंद्र बनाने की फेर में कुछ केंद्र ऐसे भी बना दिए गए, जहाँ टीकाकरण की जानकारी डायरेक्टर पोर्टल पर अपलोड न करके मैनुअली रजिस्टर पर दर्ज की गई। इनमें से बाद में कुछ केंद्रों की जानकारी पोर्टल पर चढ़ा दी गई, लेकिन कई केंद्रों की जानकारी अभी भी पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई। लोगों को मैसेज न पहुँचने की एक बड़ी वजह यह भी है। ऑपरेटर्स की कमी के चलते कई केंद्रों पर ऑफलाइन टीके लगाए गए। जानकारी के अनुसार विभाग के पास करीब 36 ऑपरेटर्स हैं।
सोमवार से यह बदलाव
सोमवार से एक बार फिर दूसरे डोज के साथ पहला डोज भी लगाया जाएगा एवं वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा अब स्वास्थ्य विभाग निजी स्कूलों के साथ शासकीय स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाएगा। यहाँ टीकाकरण के लिए अभिभावकों को बुलाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होगी।
Created On :   12 Jun 2021 5:54 PM IST