- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिचाई विभाग के लिपिक को स्कूटी चालक...
सिचाई विभाग के लिपिक को स्कूटी चालक ने मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर में तेज र$फ्तार से दौड़ रहे दो पहिया वाहनों के ऊपर कोई कार्यवाही न होने के कारण उनके हौसले बुलन्द है तथा मुख्य बाजार सहित गलियों में लापरवाहीपूर्वक नाबालिग यातायात नियमों की धजिजयां उड़ा रहे है व आये दिन घटनायें घटित कर रहे है। ऐसा ही एक मामला आज दोपहर के समय स्थानीय बड़ा बाजार चौराहे पर घटित हुआ जहां पर सिचाई विभाग में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक अरविन्द पाठक पिता स्वर्गीय राम खिलावन पाठक उम्र ५० वर्ष निवासी पुराना आर.पी. स्कूल के सामने बाइक के द्वारा आ रहे थे तभी जैन मंदिर की ओर से तेज गति से आ रहे स्कूटी चालक ने उनके पेैर में तेजी से टक्कर मार दी जिससे उनका दाहिना पैर का पंजा फट गया व वह गिर गये। बताते हैै कि स्कूटी में तीन युवक सवार थे श्री पाठक को चक्कर आने लगे और उनके पैर से खून बहने लगा। वह किसी तरह से बल्देव चौक पर संचालित डॉ. रवि शंकर मोदी की निजी क्लीनिक में पहँुचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया। उनके पैर में चार टांके लगे हैै व थोड़ी देर अस्पताल में रखने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई।
Created On :   2 Jun 2022 3:13 PM IST