सादगी से हुआ इरशाद का निकाह - सिर्फ पांच लोग हुए शामिल

Irshads marriage by simplicity - only five people involved
सादगी से हुआ इरशाद का निकाह - सिर्फ पांच लोग हुए शामिल
सादगी से हुआ इरशाद का निकाह - सिर्फ पांच लोग हुए शामिल

डिजिटल डेस्क  सिवनी । कोरोना वासरस के संक्रमण के कारण लागू लाँकडाउन के चलते यहां मात्र पांच लोगों की उपस्थिति में एक निकाह संपन हुआ । बताया गया है कि सिवनी के गुरुनानक वार्ड निवासी इरशाद खान पिता मुमताज खान फैजगंज चौक निवासी का निकाह आज कान्हीवाड़ा बम्हनी  निवासी इशरत खान वल्द अब्दुल मोईद खान के साथ  बड़ी ही सादगी के साथ किया गया । प्रशासन से अनुमति मिलने पर मात्र दूल्हे सहित पांच लोग कान्हीवाड़ा के बम्हनी गांव पहुंचे और  नियमो का पालन करते हुए मुंह में मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए निकाह किया गया । ज्ञात हो कि कोरोना  के चलते कुछ ही लोगों को प्रशासन के द्वारा शादी की अनुमति दी जा रही है ।

Created On :   23 April 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story