पानी की एक-एक बँूद को बचना हमारा कर्तव्य: जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव

It is our duty to save every drop of water: District Panchayat Vice President Santosh Yadav
पानी की एक-एक बँूद को बचना हमारा कर्तव्य: जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव
पन्ना पानी की एक-एक बँूद को बचना हमारा कर्तव्य: जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव


डिजिटल डेस्क,  पन्ना। स्वयं सेवी संस्था समर्थन द्वारा जल एवं स्वच्छता पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई। जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम का क्रियावन्यन समर्थन संस्था द्वारा डब्लू.एच.एच. के सहयोग से किया जा रहा है। दो दिवसीय स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से किया गया। जिसमें अंतरविभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। दो दिवसीय कार्यशाल के समापन सत्र में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि पानी की एक-एक बँूद हमे बचानी होगी। उन्होने बताया कि उनके द्वारा अपने घर में वाटर हार्वेसिंटग सिस्टम बनाया गया है। जिसका लाभ यह हुआ है कि पहले बोर का पानी सूख जाता था। अब १२ महिने पानी मिल रहा है श्री यादव ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों से कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्य जल एवं स्वच्छता पर सहयोग करेगें। घर-घर पानी और नल कनेक्शन के लिये तथा जल संरक्षण के लिये काम होगा। कार्यशाला के समापन सत्र में समाज सेवी महेन्द्र विद्यार्थी ने कहा कि जल विरासत को सहेज कर रखने की जरूरत है। लोक स्वास्थ्य विभाग के उपयंत्री श्री अवस्थी ने कहा कि आज जल जीवन मिशन के तकनीकि पक्ष को समझने की जरूरत है। जिला पंचायत की साक्षी टेकाम में कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिये सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। आशीष विश्वास ने कहा कि हम सिस्टम को बेहतर बनाने मे सहयोग करें एवं गांव आत्मनिभ्र्रर बने। महिने में करोडा़े रूपये कर जल आ सकता है जिसके लिये सही मोबालाईजेशन की आवश्यकता है जब एक गांव से मोबाइल कंपनी लाखों रूपये कमा सकती है तो हम अपना जल व्यवस्था सिस्टम क्यो नही चला सकते है। कार्यशाला में ४२ प्रतिभागी विभिन्न विभागों से जिनमें स्वच्छ भारत मिशन,जल जीवन मिशन,अटल भूजल विराट संस्था,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,जल संसाधन विभग,आजिविका मिशन ने भाग लिया।
कार्यशाला से निकले महत्वपूर्ण सुझाव
कार्यशाला में समूह अ यास से निकले महत्वपूर्ण सुझाव को पूरा करने के लिये रिपोर्ट जिला जल एवं स्वच्छता समिति को सोैपी जायेगी जिस पर आगे सब मिलकर काम करेगें। समर्थन संस्था के अंकुर पाण्डेय ने कार्यशाला ने निकले बिन्दुओ का सभी के समक्ष रख एवं आगे उस पर एक्शन प्लान बनाकर काम करने की बात कही। समर्थन के क्षेत्रीय समवन्यक ज्ञानेन्द्र तिवारी ने कहा कि जल एवं स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमारी पूरी टीम इस मिशन के प्रति समर्पित है। हमारे साथ जल मित्र का पूरा केैडर है जो मिशन के लिये समर्पित है। लगातार प्रयास से हम जल श्रोतो को सतत बनाये रखने एवं जल बजट  तैयार कर लक्ष्य को प्राप्त करेगें।

Created On :   25 Aug 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story