पूर्व में स्वीकृत कालेजों व डायमण्ड पार्क के लिए बजट स्वीकृत न होना अफसोसजनक: मेहदेले

It is regrettable that the budget for the previously approved colleges and Diamond Park is not approved: Mehdele
पूर्व में स्वीकृत कालेजों व डायमण्ड पार्क के लिए बजट स्वीकृत न होना अफसोसजनक: मेहदेले
पन्ना पूर्व में स्वीकृत कालेजों व डायमण्ड पार्क के लिए बजट स्वीकृत न होना अफसोसजनक: मेहदेले

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री भाजपा की वरिष्ठ नेता सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले ने आज टिवट करते हुए पूर्व में पन्ना के लिए स्वीकृत इंजीनियरिंग कालेज, एग्रीकल्चर कालेज व डायमण्ड पार्क के लिए ०९ मार्च को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश की विधानसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए अपने बजट में बजट स्वीकृत न करने पर अफसोसजनक बताया है। सुश्री मेहदेले ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस महत्वपूर्ण कार्यों के लिए संशोधित बजट में स्थान दिया जाये। 

Created On :   11 March 2022 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story