- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- संभलना बहुत जरूरी है, मौत का बढ़...
संभलना बहुत जरूरी है, मौत का बढ़ रहा आंकड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। कोरोनाकाल ने कई परिवारों को बिखेर दिया। कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके सर से माता-पिता का साया छिन गया। अब वे अपने रिश्तेदारों के भरोसे या अकेले ही जीवन जी रहे हैं। कई ऐसे माता-पिता हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है। तीसरी लहर का संक्रमण गंभीर नहीं है, लेकिन जनवरी माह में एक बार फिर से मौत का आंकड़ा बढ़ गया। अभी संभलना बहुत जरूरी है। कोरोनाकाल में अपनों को खो चुके परिवारों ने चर्चा में अपने अनुभव साझा किए।
कोरोना को मात देना है
पूजा अवस्थी ने बताया कि, मेरी मम्मी की डेथ 8 अगस्त को कोरोना से हुई थी। मम्मी को न तो बीपी था, न ही शुगर थी। वे एकदम स्वस्थ थीं। अचानक उनको कोरोना हुआ और मम्मी की मृत्यु हो गई। कोरोना महामारी कब किसके परिवार पर गाज बनकर गिरेगी, यह कोई नहीं बता सकता है। आज भी लोग कोरोना को सामान्य तरीके से ले रहे हैं, जबकि कोरोना ने कितने परिवारों को बिखेर दिया है। मेरा सभी से कहना है कि, अपने तथा अपने परिवार को कोरोना से बचाएं। बिना कारण यहां-वहां न घूमें। मास्क पहनकर रहें। जिन्होंने अभी वैक्सीन नहीं ली है, वो वैक्सीन लें। ऐसा नहीं है कि, वैक्सीन लेने के बाद कोरोना नहीं होता है, लेकिन सीबियर स्टेज पर नहीं होता है। अब तो बूस्टर डोज भी आ गई है। बूस्टर डोज भी लगवाएं।
कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करें
आशीष नखाते ने बताया कि, मेरे पिता की मृत्यु 30 सितंबर को कोरोना से हुई। वे तो घर से बाहर भी नहीं जाते थे, पता नहीं, कैसे संक्रमित हो गए। उनको घुटनों के दर्द की समस्या थी। एक दिन उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया। उन्हें कोरोना का कोई लक्षण भी नहीं था। ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। उसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद पिताजी की मौत की खबर मिलने से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर आ गई। मौत का आंकड़ा फिर से बढ़ रहा है। आज जब लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना कारण घूमते देखते हैं, तो बहुत डर लगता है। लोगों से हमारा यही अनुरोध है कि, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करें। जिस तरह पहली और दूसरी लहर चली गई, उसी तरह तीसरी लहर भी जल्द ही चली जाएगी।
Created On :   2 Feb 2022 6:26 PM IST