- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आर्यन खान से खिलाफ सबूत न होने की...
आर्यन खान से खिलाफ सबूत न होने की बात गलत, अभी खत्म नहीं हुई जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ सबूत न होने से जुड़ी खबरों को गलत बताया है। बुधवार को आरोपों की छानबीन कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि ऐसी खबरें अटकलबाजी से ज्यादा कुछ नहीं हैं। सिंह ने कहा कि इस तरह के दावे के पहले संबंधित एनसीबी अधिकारियों से किसी ने बात नहीं की। सिंह ने कहा कि इस मामले से जुड़ी जांच अभी पूरी नहीं हुई है इसलिए फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मीडिया में आई खबरों के अनुसार विशेष जांच दल ने जांच में पाया है कि एनसीबी के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे की अगुआई में पिछले साल 2-3 अक्टूबर की दरमियानी रात में मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर छापेमारी के दौरान जो छापेमारी की थी उसमें कई खामियां थीं। साथ ही आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद न होने और उनके किसी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह से जुड़े न होने का भी खुलासा किया गया है। एनसीबी ने आर्यन और दूसरे आरोपियों के खिलाफ ड्रग्स मिलने और उसका सेवन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने दावा किया था कि आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास से उसने ड्रग्स बरामद की है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने वानखेडे पर वसूली का रैकेट चलाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि आर्यन को छोड़ने के लिए सौदेबाजी की गई। कई आरोप लगने के बाद मामले की जांच से वानखेडे को अलग कर छानबीन के लिए संजय सिंह का अगुआई में एसआईटी का गठन किया गया था।
Created On :   3 March 2022 5:51 PM IST