आईटीआई प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 29 मार्च को मोहन्द्रा में

ITI Placement Drive organized on 29th March in Mohandra
आईटीआई प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 29 मार्च को मोहन्द्रा में
पन्ना आईटीआई प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 29 मार्च को मोहन्द्रा में

डिजिटल डेस्क, पन्ना। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोहन्द्रा में 29 मार्च को आईटीआई प्लेसमेंट का आयोजन प्रात: 9 बजे से किया गया है। इस संबंध में बताया गया कि इस प्लेसमेंट में सुजुकी मोटर गुजरात शामिल होगी। प्लेसमेंट के लिए आईटीआई पास 2016 से 2020 तक के युवाओं का चयन किया जाएगा। चयन के लिए फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नरए मशीनेस्ट, बैल्डर, इलैक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटो मोबाइल, ट्रेक्टर मैकेनिक, पैंटर जनरल आदि व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। इस ड्राईव में शामिल होने के इच्छुक युवक.युवतियां 29 मार्च को अपने मूल दस्तावेजों के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मोहन्द्रा में प्रात: 9 बजे उपस्थित हों।

Created On :   26 March 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story