- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इतवारी-टाटानगर स्पेशल पार्सल ट्रेन...
इतवारी-टाटानगर स्पेशल पार्सल ट्रेन 8 से 13 अप्रैल तक चलेगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशव्यापी संकट कोरोना से निपटने के लिए रेलवे की और से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे ने जीवनावश्यक वस्तुओं के लिए पार्सल ट्रेन भी चलाई है, जिससे व्यापारी अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल में भी इतवारी से टाटानगर तक स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 8 से 13 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
गोंदिया, राजनांदगांव और दुर्ग होते हुए जाएगी
मध्यरेल नागपुर मंडल ने भी नागपुर से पूर्व दिशाओं में सामान पहुंचाने के लिए ट्रेन चलाई थी। अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भी इतवारी से पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 8 से 13 अप्रैल को इतवारी से सुबह 9.30 बजे बजे चलेगी। ट्रेन सुबह 10.55 बजे गोंदिया, राजनांदगांव दोपहर 12.30 बजे, दुर्ग 1.15, रायपुर 2.00, बिलासपुर 3.50, चांपा शाम 4.45 बजे, रायगढ़ 5.50, झारसुगुड़ा रात 8.20 बजे पहुंचेगी। राउरकेला रात 10.00 बजे, चक्रधरपुर रात 11.30 बजे पहुंचेगी। टाटानगर में रात 1.00 बजे यह ट्रेन पहुंचने का समय है। इस ट्रेन से तेल, दूध, अनाज, दवाइयां, फल-सब्जियां सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं भेजी जाएंगी।
2 वीपी और 3 एसएलआर कोच
इस स्पेशल ट्रेन में 2 वीपी और 3 एसएलआर कोच होंगे। सामान की बुकिंग 8 अप्रैल सुबह 10 बजे से शुरू होगी। मांग पर अतिरिक्त वीपी कोच लगाया जा सकता है। इसके लिए बुकिंग हेतु इतवारी, गोंिदया और अन्य स्टेश्नों पर संपर्क किया जा सकता है।
बाजारों में स्पीकर से कर रहे प्रचार
भास्कर संवाददाता, नागपुर. वाणिज्य विभाग और आरपीएफ विभाग ने जीवनावश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए पार्सल ट्रेन के बारे में बताने के लिए प्रचार का सहारा लिया है। इसके लिए कलमना और इतवारी बाजार में पत्रक वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही दोनों बाजारों में अलग-अलग जगह स्पीकर से पार्सल ट्रेन, बुकिंग और उसकी रवानगी आदि से संबंधित जानकारी दी जा रही है।
Created On :   8 April 2020 2:19 PM IST