- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सामुदायिक स्वामित्व से ही सफल होगा...
सामुदायिक स्वामित्व से ही सफल होगा जल जीवन मिशन: श्रीमती मीना राजे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला स्तरीय वाश कार्यशाला का आयोजन समर्थन संस्था द्वारा एक स्थानीय होटल में किया गया। जिसमें जिला पंचायत और जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से एसडीओ गौरव सराफ, समर्थन के वॉश विशेषज्ञ आशीष विश्वास, स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक जयंती, एनआरएलएम से ओमप्रकाश सोनी, जल जीवन मिशन की जिला समन्वयक रामश्री तिवारी ने मंच से जल एवं स्वच्छता को लेके अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत में जरधोवा की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सदस्य सुशीला दीदी और जल मित्र खिलन बाई को उनके समुदाय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती मीना राजे जिला पंचायत अध्यक्ष ने पन्ना के हर एक गांव तक पानी पहुंचाने को अपना प्रथम लक्ष्य के तौर पर लिया है और विभिन्न विभागों और पंचायतों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। श्री चतुर्वेदी ने अंतिम छोर तक हम सभी कैसे पहुंचे और यह बाते केवल इस हाल या कार्यशाला तक सीमित ना रहे और हम लोग विभाग और समाज सेवी संस्थाओं की मदद से जिले में पानी और स्वच्छता की स्तिथि में सुधार हो सके इसके लिये काम करना होगा। आशीस विश्वास द्वारा बदलते परिवेश में पानी का महत्व और व्यवहार परिवर्तन ही सामुदायिक स्वामित्व को ला पाएगा और जल जीवन मिशन के बाद भी पानी को लेकर समुदाय अपनी जिम्मेदारी समझेगा। एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से गौरव सर्राफ द्वारा रेखांकित किया गया की जल और स्वच्छता दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है और साथ-साथ चलते है और ग्राम जल एवं स्वच्ता तदर्थ समिति को सशक्त करना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती भी है और मौका भी है कि समर्थन के साथ मिलकर हम लोग कुछ मॉडल पन्ना में स्थापित कर सके। जयंती द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की ओर से अपने कामों को बताया और कैसे पानी महिलाओं का मुद्दा है और वो लोग इससे आगे आकर इसके संचालन और संधारण की बेहतर प्रणाली भी बना सकती ह।ै आजीविका मिशन से श्री सोनी ने व्यक्तिगत तौर हम सबको अपने व्यवहार में भी वह परिवर्तन लाना होगा जो हम समुदाय से हम अपेक्षा करते है। हम सुधरेंगे तो ही जग सुधरेगा। रामश्री तिवारी ने जल जीवन के उद्देश्य पर सबका ध्यान वापस आकर्षित किया और सभी विभागों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। इसके बाद समर्थन द्वारा सिस्टम स्ट्रेथिंग प्रोजेक्ट अप्रोच को समझाया गया और पन्ना में जो काम चल रहा है उस को बताया। दूसरे सत्र में बिल्डिंग ब्लॉक गु्रप एक्सरसाइज में सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और जिसमे जिले में आज की वर्तमान स्तिथि को बहुत ही बढिया तरीके से सभी समूहों ने चर्चा की और हर एक पहलू को समझा जिसमे संस्थागत समन्वय, मॉनिटरिंग और सेवा प्रदाय पर सबने अपनी अपनी भूमिका को लेके स्पष्टता से रखा और जिले में पानी के संरक्षण के लिए सभी ने जल संकल्प भी लिया।
Created On :   24 Aug 2022 3:29 PM IST