जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौगाम में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, एक घायल

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौगाम में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, एक घायल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम (Nowgam) में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस अटैक में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक घायल हुआ है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि, दो दिन पहले बुधवार (12 अगस्त) को भी कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। अंधाधुंध गोलीबारी के बाद एक जवान घायल हो गया था। बताया गया था, सेना के तीन वाहनों का काफिला, जिसमें 30 सैन्यकर्मी शामिल थे, बारामूला से गुलमर्ग की ओर जा रहे थे। जैसे ही काफिला पट्टन इलाके में पहुंचा, वहां छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की।

 

 

Created On :   14 Aug 2020 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story