- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम खोरा में...
पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम खोरा में आयोजित की गई जनचौपाल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा दिनांक 26 मई 2022 को रामलीला मैदान खोरा में जनसंवाद का आयोजन किया गया। आजोयन के दौरान गणमान्य नागरिक एवं थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक सुधीर कुमार बैगी सहित थाना धरमपुर और चौकी खोरा का पुलिस बल उपस्थित रहा। जनचौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा नशा मुक्ति हेतु लोगो को जागरूक किया गया एवं महिलाओं और बच्चो पर होने वाले अपराधों की जानकारी देते हुये लोगो को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुये उपस्थित लोगो से कहा गया कि सभी लोग आसपास के व्यक्तियों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे जिससे सडक़ दुर्घटनाओं में कमी हो सके। जनचौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपस्थित लोगो से आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहादपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक आगामी पंचायत चुनावों को संपन्न कराये जाने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात जनचौपाल में कही गई एवं लोगो को सायबर अपराधों के विषय में जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।
Created On :   28 May 2022 2:31 PM IST