जांजगीर-चांपा : चिकित्सक गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं दे ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़े- कलेक्टर
डिजिटल डेस्क जांजगीर-चंपा | बम्हनीडीह और सारागांव के स्वास्थ्य केंद्रों का सघन निरीक्षण , भवन मरम्मत, ओपीडी की संख्या बढ़ाने एनआरसी चालू करने के दिए निर्देश, जांजगीर-चांपा 8 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाएं बेहतर बनाने प्रर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। योग्य चिकित्सकों की भर्ती की गई है। चिकित्सको की योग्यता का लाभ , गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं लोगों को मिलने से शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों के प्रति उनका विश्वास बढ़ेगा। कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे सस्ती जेनेरिक मेडिसिन का ही सेवन करने मरीजों को परामर्श दें। कलेक्टर ने आज आज नगर पंचायत सारागांव के प्राथमिक और बम्हनीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, सीएमएचओ डाॅ. एस आर बंजारे, एसडीएम श्री बजरंग दुबे उपस्थित थे। आईपीडी की संख्या बढ़ाने और एनआरसी चालू करने के निर्देशः- कलेक्टर ने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि हाट बाजार में आम जनता से संपर्क कर आवश्यकता अनुसार चिकित्सकीय परामर्श और उपचार करें, इससे लोगों का शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों के प्रति विश्वास बढ़ेगा। योग्य चिकित्सकों के पदस्थ होने की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आईपीडी की संख्या बढ़ाकर 30 बेड करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पोषण पुनर्वास केंद्र को बच्चों के अनुकूल बनाने और केंद्र का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए । मरीजो को केवल जेनेरिक दवाई लिखें - कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को केवल जेनेरिक दवाइयां ही लिखें। उन्होंने परामर्श पर्ची की कार्बन काॅपी संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी निरीक्षण में परामर्श पर्ची की कार्बन काॅपी और दवा वितरण पंजी की जांच की जायेगी। सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेः- कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की सूची दवाई वितरण केंद्र के सामने चश्पा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में दवाइयों का स्टाक कम ना हो, 3 माह का एडवांस स्टॉक हर स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित करें। मरम्मत के लिए जेडीएस मद का उपयोग करेंः- बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत के लिए जेडीएस मद का उपयोग करने, सारागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे टेक्निशियन की नियुक्ति जेडीएस मद से करने को कहा। पैथालाॅजी लैब में सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध रहे। जिला प्रशासन द्वारा आटो स्ट्रेलाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने चिकित्सकों को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने को कहा। क्रमांक//
Created On :   9 July 2020 1:46 PM IST