- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जनसुनवाई - किसी को नहीं मिल रही...
जनसुनवाई - किसी को नहीं मिल रही पेंशन तो कोई ट्राइसाइकिल के लिए हो रहा परेशान

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुँचीं एक सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें, समाधान का वादा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोई पेंशन के लिए परेशान है तो किसी का नामांतरण नहीं हो रहा है, कोई एक साल से परेशान है तो किसी को इस कार्यालय से उस कार्यालय भटकाया जा रहा है। 4 से 6 बार जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी उनकी समस्याएँ हल नहीं हो रही हैं। इस उम्मीद में लोग कलेक्ट्रेट पहुँचते हैं कि उनकी सुनवाई होगी, लेकिन उनके आवेदन दफ्तर में फाइलों के ढेर में ही दबकर रह जाते हैं। ऐसा ही एक प्रकरण लेकर सावित्री नायक जनसुनवाई में पहुँचीं। उन्होंने बताया कि वे तमरहाई क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत थीं। उनका पीएफ कटता था और जब वे सेवानिवृत्त हुईं तो उनकी पेंशन भी बननी थी लेकिन उन्हें कभी जेडी ऑफिस, तो कभी डीईओ कार्यालय पहुँचाया जा रहा है। यहाँ तक कि वे तीन बार कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन अभी तक पेंशन प्रकरण का निराकरण नहीं हुआ है। वे पिछले डेढ़ साल से चक्कर लगा रही हैं। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक सैकड़ा से ज्यादा आवेदन पहुँचे। डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति ने आवेदन लेने के बाद संबंधित अधिकारियों के पास निराकरण करने पहुँचाए। इसी तरह सिंधी कैम्प निवासी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि वह 80 प्रतिशत दिव्यांग है लेकिन उसे ट्राइसाइकिल नहीं दी जा रही है। गढ़ा क्षेत्र के जितेन्द्र मिश्रा, नागेन्द्र गर्ग आदि ने बताया कि गढ़ा क्षेत्र में उन्होंने जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी हो गई है लेकिन अब नामांतरण न होने से वे परेशान हैं।
Created On :   3 March 2021 3:24 PM IST