- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘जनता कर्फ्यू’ : शनिवार को...
‘जनता कर्फ्यू’ : शनिवार को मिला-जुला दिखा असर, रविवार को कई दुकानें बंद
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए महापौर संदीप जाेशी ने दो दिवसीय ‘जनता कर्फ्यू’ की घोषणा की थी। निर्णय जनप्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया था। कहा गया था कि 30 सितंबर तक यह व्यवस्था अर्थात हर शनिवार-रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ जारी रहेगा। शनिवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के पहले दिन शहर के अनेक इलाकों में दुकानें तो खुली देखी गई, लेकिन लोग ही घर से कम निकले। इसलिए सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही और दुकानों में भी सन्नाटा रहा।
महल : मेन रोड, केलीबाग रोड पर इक्का-दुक्का दुकानें छोड़ अधिकांश दुकाने बंद रहीं, जबकि गांधी गेट से कल्याणेश्वर मंदिर रोड की सभी दुकानें खुली रहीं। झंडा चौक रोड पर भी दुकानें खुली रहीं।
गांधीबाग : गांधीबाग में जनता कर्फ्यू का कोई असर नहीं दिखा। कपड़ा व्यवसाय, मशीनरी स्टोर्स तथा अन्य प्रकार की दुकानों व्यावसायिक गतिविधियां चालू रहीं।
मोमिनपुरा : मोहम्मद अली रोड, चूड़ी गली, गाेलीबार चौक से टिमकी, खलासी लाइन रेलवे पुल की ओर जाने वाले रोड पर सभी दुकानें खुली रहीं।
इंदोरा : मेन रोड, जरीपटका रोड, कमाल टॉकीज रोड की अधिकांश दुकानें खुली रहीं।
सीताबर्डी : वेरायटी चौक से लोहापुल मेन रोड, मोदी नंबर 1, 2, 3 की अधिकांश दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट, फुले मार्केट परिसर में दुकानें खुली रहीं।
अपेक्षाकृत कम भीड़ रही।
इतवारी : सर्राफा बाजार, किराना ओली, तेल मार्केट, अनाज मार्केट बंद रहे। बर्तन मार्केट और जनरल स्टोर्स लाइन में अनेक दुकानें खुली रहीं। इतवारी पुराना भंडारा रोड पर सभी दुकानें खुली रहीं।
धंतोली : मेन रोड, पंचशील चौक से मेहाड़िया चौक, यशवंत स्टेडियम परिसर में कुछ दुकानें खुलीं, तो कुछ बंद रहीं।
धरमपेठ : धरमपेठ में जनता कर्फ्यू का थोड़ा अधिक असर रहा। इस परिसर की अनेक दुकानें बंद रहीं, हालांकि शत-प्रतिशत प्रतिसाद नहीं मिला।
व्यापारियों ने कहा- पुलिस और मनपा आयुक्त के बयानों से बनी रही असमंजस की स्थिति
जनता को सलाम : महापौर
‘जनता कर्फ्यू’ के पहले दिन आपका सराहनीय साथ मिला। कोरोना को हराने के लिए इसी तरह साथ दें। व्यापारी वर्ग ने स्वयंस्फूर्त दुकानें बंद रखकर जिम्मेदारी का निर्वहन किया, तो नागरिकों ने घर से बाहर नहीं निकलकर कोरोना की लड़ाई में साथ दिया, इसके लिए धन्यवाद।
व्यापार प्रतिनिधि, नागपुर. ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की मांग शहर के अधिकांश व्यापारी संगठनों की ओर से लगातार की जा रही थी, लेकिन शनिवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान लगभग 50 प्रतिशत तक दुकानें खुली रहीं।
दोनों चेंबर ने यह कहा
{नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया के अनुसार, चेंबर को शहर के बहुत से व्यापारी संगठनों ने पत्र लिखकर शहर में लॉकडाउन लगाने की मांग की थी। इन संगठनों से जुड़े कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें खुली रखीं। हालांकि बर्डी, इतवारी, महल, धरमपेठ आदि क्षेत्रों में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे। {नागपुर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विष्णुकुमार पचेरिवाला ने कहा कि पुलिस और मनपा आयुक्त के बयानों से व्यापारी असमंजस की स्थिति में आ गए थे। थोक व्यापारियों ने जनता कर्फ्यू के दौरान अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, लेकिन खुदरा व्यापारियों की ओर से अपेक्षित समर्थन नहीं मिला।
बंद रहा अनाज बाजार
‘जनता कर्फ्यू’ के समर्थन में होलसेल अनाज बाजार कलमना और इतवारी मार्केट शनिवार को बंद रहा। एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए कलमना होलसेल न्यू ग्रेन मार्केट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोलने का निर्णय लिया गया था, अब शनिवार व रविवार को जनता कर्फ्यू को समर्थन कर कलमना न्यू ग्रेन मार्किट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शुरू रहेगा। मोटवानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा सहयोग न देने से भ्रम की स्थिति रही।
Created On :   20 Sept 2020 4:27 PM IST