जशपुरनगर : प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा गांव, गरीब किसान, मजदूरों युवाओं के लिए अनेक कदम उठा रही है प्रदेश सरकार
डिजिटल डेस्क, जशपुरनगर। ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया प्रोत्साहित जशपुरनगर 15 दिसम्बर 2020 खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज पत्थलगांव विकासखंड प्रेसवार्ता और ग्राम सुखरापारा में के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के 17 दिसंबर को दो वर्ष पूरे हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन ने पीछे दो वर्षों में गांव गरीब किसान, मजदूरों, महिलाओं बच्चों युवाओं सहित प्रदेश के सभी वर्गो के विकास के लिए अनेक कदम उठाए हैं। 18 लाख किसानो को करीब 9 हजार करोड़ रुपए अल्पकालिन कृषि ऋण माफ किया गया है। जल कल के रूप में 17 लाख किसानों का 244 करोड़ रुपए बकाया माफ किया गया है। राज्य में 6 हजार 430 गौठान स्वीकृत किए गए है। जिनमें से 4487 का निर्माण हो चुका है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भगत को रामायण ग्रंथ भेट की। हमारी सरकार ने अनुठी योजना गोधन न्याय योजना की शुरूआत की है जिसके तहत् 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदी की जा रही है। मनरेगा के तहत् अब तक 27 लाख परिवारों के 51 लाख श्रमिकों को काम और साढ़े 10 करोड़ मानव दिवस रोजागर का सृजन कर 2305 करोड़ रुपए की मजदूरी भुगतान किया गया है। बैंक सखियों के माध्यम से बैंक की कमी वाले क्षेत्रों में मनरेगा में मजदूरी और छात्रवृती का भुगतान किया गया है। डॉ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत् प्रदेश के 65 लाख परिवारों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले ग्रामीणजनों को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत् स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में कोरोना काल में 105 कंटनेमेंट जोन बनाए गए थे। प्रवासी मजदूरों के लिए 699 क्वारेटाईन सेंटर बनाए गए थे। जिनमें 15477 प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई थी। वन विभाग द्वारा जिलीे में 34 हजार 327 तेदूपत्ता संग्राहण का पारिश्रमिक राशि 22.83 करोड़ का भुगतान किया गया। वनधन योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 4 करोड़ राशि का अन्य लघुवनोपज का क्रय किया गया। जिसका सीधा लाभ 17520 लघु वनोपज संग्रहक परिवारों को मिला है। दो वर्षाें में 1122000 पौध रोपण किया गया है। जिले में 3 नए चाय बागान 17 एकड़ रकबा मंे विकसित किया जा रहा है। चाय पत्ती के प्रंसंस्करण हेतु वर्ष 2019 में 50 लाख की लागत से 1 चाय प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना जशपुर विकासखंड बालाझापर की गई है। कोरोना संक्रमण के मददेनजर वनधन समूह के द्वारा पंचक्की में सेनिटाईजर बनाया जा रहा है। 6 माह में लगभग 22 लाख का महुआ सेनिटाईजर का विक्रया किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् जिले में प्रथम किश्त में 15256 कृषकों को 14 करोड़ 45 लाख 18 हजार, द्वितीय किश्त में 15258 किसानों को 14 करोड़ 45 लाख 29 हजार और तृतीय किश्त के रूप में 15258 किसानों को 14 करोड़ 45 लाख 29 हजार की राशि भुगतान की गई है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में 3495 कृषकों को 41239.62 क्विंटल गोबर खाद का क्रय किया गया है। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय भगत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
Created On :   16 Dec 2020 1:08 PM IST