जेडीई की फिसली जुबान, डीईओ को कह दिया भाँग खाकर आते हो?

Jedi slipped tongue, told DEO you come after eating cannabis?
जेडीई की फिसली जुबान, डीईओ को कह दिया भाँग खाकर आते हो?
जेडीई की फिसली जुबान, डीईओ को कह दिया भाँग खाकर आते हो?

10वीं -12वीं के रिजल्ट की ऑनलाइन समीक्षा के दौरान हुई घटना 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को जबलपुर संभाग के जेडीई (ज्वॉइंट डायरेक्टर एजुकेशन) राजेश तिवारी की जुबान उस वक्त फिसल गई, जब उन्होंने कम उपस्थिति वाले छात्रों को प्राइवेट किए जाने की जाँच नहीं करने पर डीईओ (डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर) को कह दिया कि भाँग खाकर आते हो क्या। वे यहीं पर नहीं रुके उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि संभाग के डीईओ अपने-अपने क्षेत्रों के प्राचार्यों के साथ मिलकर गैंग चला रहे हैं।  जेडीई की अमर्यादित भाषा का संभाग के डीईओ, बीईओ और प्राचार्यों ने विरोध किया है। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 8 जिलों के डीईओ, बीईओ और लगभग 1600 प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की समीक्षा की जानी थी। समीक्षा के दौरान पता चला कि 10वीं और 12वीं में कम उपस्थिति वाले छात्रों को प्राइवेट किया गया है। इस पर जेडीई ने बैठक में शामिल डीईओ से पूछा कि उन्होंने प्राइवेट किए गए छात्रों की उपस्थिति की जाँच की या नहीं। इस पर एक डीईओ सफाई देते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियम के अनुसार 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को प्राइवेट किया गया है। इतना सुनते ही जेडीई ने सभी डीईओ से कहा कि भाँग खाकर आते हो क्या। उन्होंने यह भी कह दिया कि डीईओ अपने-अपने क्षेत्रों के प्राचार्यों के साथ मिलकर गैंग चला रहे हैं। 
मैंने अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं किया, आरोप गलत 
जेडीई राजेश तिवारी ने कहा कि उन पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करने का  गलत आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने डीईओ को भाँग खाकर आने और गैंग चलाने की बात नहीं की है। उन्होंने इतना जरूर कहा है कि हमें होशो हवास में रहना होगा। यदि हमारा रिजल्ट खराब होता है तो हमें अपने गिरेबान में झाँककर देखना होगा कि रिजल्ट क्यों खराब हो रहा है। 
अमर्यादित भाषा का विरोध 
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कहा है कि जेडीई ने ऑनलाइन बैठक में डीईओ और प्राचार्यों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। शिक्षा विभाग में ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी और अटल उपाध्याय ने जेडीई के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है। 

Created On :   1 Aug 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story