मुकुल पाटील के लॉकर से 26 लाख रुपए के जेवरात बरामद

Jewelery worth Rs 26 lakh recovered from Mukul Patils locker
मुकुल पाटील के लॉकर से 26 लाख रुपए के जेवरात बरामद
कार्रवाई मुकुल पाटील के लॉकर से 26 लाख रुपए के जेवरात बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रिश्वत मामले के आरोपी केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल पाटील के बैंक लॉकर से 26 लाख के जेवरात मिले हैं। सीबीआई को पहले दिन पाटील के घर व ऑफिस से 13 लाख 25 हजार नकदी, सोने के 20 सिक्के व प्राॅपर्टी के दस्तावेज मिले थे। बैंक लॉकर से 26 लाख के जेवरात मिलने से पाटील की मुश्किलें बढ़ गई हैं। याद रहे सीबीआई ने यवतमाल के एक ठेकेदार से 4 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में मुकुल पाटील व सीए हेमंत राजंदेकर को गिरफ्तार किया था। दोनों सीबीआई की हिरासत में है। सीबीआई ने कस्टम्स के दो उपायुक्तों से भी कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया, लेकिन बुलाने पर इन्हें फिर सीबीआई दफ्तर जाना होगा। सीबीआई मुकुल पाटील के साथ काम करने वाले अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। दोनों आरोपियों का रिमांड सोमवार 7 मार्च को खत्म होगा। सीबीआई के वरिष्ठ अधीक्षक एम. एस. खान के मार्गदर्शन में जांच जारी है।

बोर्ड को जाएगी रिपोर्ट
सरकारी अधिकारी-कर्मचारी 48 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहने पर उसे सस्पेंड किया जाता है। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के वरिष्ठ अधिकारी मुकुल पाटील 48 घंटे से ज्यादा समय से सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई की तरफ से पूरे मामले की रिपोर्ट सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) नई दिल्ली को भेजी जाएगी। जानकारी के लिए एक कॉपी सीजीएसटी मुख्यालय नागपुर को दी जाएगी। आईआरएस को सस्पेंड करने का अधिकार बोर्ड को है। सोमवार को बोर्ड की तरफ से सस्पेंशन आॅर्डर जारी हो सकता है। सीजीएसटी नागपुर मुख्य आयुक्तालय की आेर से रिश्वत कांड की जानकारी वरिष्ठों को दी गई है। बड़ा अधिकारी रिश्वत कांड में फंसने से सीजीएसटी की साख प्रभावित हुई है। 

जबर्दस्त प्रभाव था ऑफिस में

आरोपी मुकुल पाटील की जीएसटी भवन में तूती बोलती थी। सह आयुक्त रहने के दौरान उनके पास नागपुर-1 के अलावा नागपुर- 2 का प्रभार रहा। जीएसटी मुख्य आयुक्तालय नागपुर में हर चीज उनकी नजर से होकर ही आगे बढ़ती थी। पदोन्नति मिलने के बाद उन्हें कस्टम्स का मुखिया बनाया गया। कस्टम्स के नागपुर के अलावा विदर्भ के डिपो उनके कार्यक्षेत्र में है। बताया गया कि सीबीआई द्वारा हिरासत में लेने के बाद मुकुल पाटील बुरी तरह टूट गए आैर पहली रात में रोने लगे।

Created On :   6 March 2022 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story