- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट में...
विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट में झरकुआ सेमीफायनल में पहुंची
डिजिटल डेस्क,पन्ना। नजरबाग मैदान पर खेले जा रहे विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एक रोमांचक मैच में झरकुआ ने मनौर को 10 रन से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया। टॉस झरकुआं के कप्तान केशवेंद्र सिंह टोनी राजा ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए झरकुआ ने 12 ओवर में 113 रन बनाए। झरकुआ की ओर से राजवीर ने पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 26 गेंदों पर 60 रन बनाए। टूर्नामेंट में राजवीर का यह तीसरा अर्धशतक था। मनौर की ओर से भानु ने चार विकेट लिए। 12 ओवर में 113 रन के लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी करने उतरी मनौर की टीम को अशोक और धर्मेंद्र ने अच्छी शुरुआत दी। अशोक ने 30 और धर्मेंद्र ने 33 रन बनाए और एक समय लग रहा था कि मनौर की टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन राजवीर ने बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मनौर को एक के बाद एक चार लगातार झटके दिए। दूसरी ओर से लक्ष्मीकांत ने तीन विकेट लेकर उन्हें अच्छा सहयोग दिया। इसके बाद झरकुआ ने पीछे मुडक़र नहीं देखा और मनौर की टीम को 103 रन पर ऑल आउट करके मैच को अपने नाम कर लिया। आज के मैच के अंपायर आशीष खरे और मीतेश तैलंग रहे वहीं स्कोरिंग स्वप्निल खरे और पुष्पराज पटेल ने की। पन्ना विधानसभा का विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट पन्ना शहर के अलावा धरमपुर, बनहरी कला, अजयगढ़ और बृजपुर में भी चल रहा है। जहां की फाइनल विजेता और पन्ना मंडल से एक ग्रामीण और एक नगरीय इस तरह कुल मिलाकर 6 टीमों के बीच एक लीग टूर्नामेंट भी होगा। जिसमें विजेता टीम को 50000 रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को पन्ना विधायक एवं खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की ओर से एक-एक क्रिकेट किट भी प्रदान की जाएगी। इस टूर्नामेंट के संचालन में जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सीनियर क्रिकेटर शिव कुमार मिश्रा, रविकांत मिश्रा, राजेश मिश्रा, मेंघेंद्र बंदोपाध्याय, आर.पी. लुनिया, राजकुमार रिछारिया, स्वप्निल खरे, नितेश तैलंग, वाजिद अली, प्रभाश खरे, पुष्पराज पटेल और मीतेश तैलंग का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज मैच प्रारंभ होने के पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय वसीम सिद्दकी के कोरोना से निधन हो जाने पर मैदान पर 2 मिनट का मौन रखा गया और सभी खिलाडिय़ों ने काली पट्टी बांधकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह मैच खेला।
Created On :   15 Feb 2022 12:42 PM IST