जियो दिल से : कोरोना के खिलाफ डॉक्टरों की जंग, दे रहे घर पर रहने की सलाह

Jio Dil Se : Doctors battle against Corona, giving advice to stay home
जियो दिल से : कोरोना के खिलाफ डॉक्टरों की जंग, दे रहे घर पर रहने की सलाह
जियो दिल से : कोरोना के खिलाफ डॉक्टरों की जंग, दे रहे घर पर रहने की सलाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की जंग जीतने में डॉक्टरों की अहम भूमिका हैं। दिन-रात ड्यूटी पर तैनात व छुटिटयां भी रद्द कर दी गई हैं। डॉक्टर्स का यही कहना है कि हम अस्पताल में आपके लिए हैं,प्लीज आप घर पर ही रहें। ऑब्स्ट्रेक्ट एंड गायनोलॉजिकल सोसायटी के 42 डॉक्टरों ने एक वीडियो बनाया है। जिसमें सभी डॉक्टर्स अलग-अलग एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से गाना भी है। डॉ. वैदेही ने बताया कि जियो दिल से वीडियो में अपने साथी डॉक्टर्स का 10-10 सेकंड की एक्टिविटी को शामिल किया गया है। जिसमें डॉक्टर्स कोरोना से जीतने के लिए घर पर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को किस तरह से अच्छे से साफ करना है, इसे लेकर संदेश दे रहे हैं।

यह डॉक्टर्स हैं शामिल

वीडियो में डॉ वैदेही मराठे ,डॉ. राजसी सेनगुप्ता, डॉ. शिवांगी जहांगीरदार, डॉ. त्रिशाला ढेमरे, डॉ. अमोघ चिमोटे, डॉ.अल्का मुखर्जी, डॉ. मनीषा साहू, डॉ. कंचन सोर्टे, डॉ. प्रियंका कांबले, डॉ. निर्मला वझे, डॉ. अनुराधा, डॉ. चैतन्य शेंबेकर, डॉ.रेखा भिवापुरकर, डॉ. अनुपमा, डॉ. आरती वंजारी, डॉ. प्रगति खलतकर, डॉ.भक्ति गुर्जर, डॉ. शहारे, डॉ. संदीप निखाडे, डॉ. मंगला , डॉ. क्षमा केदार, डॉ. मनीषा, डॉ. लक्ष्मी श्रीखंडे, डॉ. इंद्रजीत, डॉ. रचिता पहुकर, डॉ. संगीता ताजपुरिया, डॉ. शशिकांत रघुवंशी, डॉ. प्राजक्ता बर्डे, डॉ. सुलभा जोशी, डॉ. सुषमा खंडाले, डॉ. सुवर्णा जोशी, डॉ. स्वाति सारडा, डॉ. यामिनी, डॉ. उज्ज्वला देशमुख, डॉ. रश्मि, डॉ. वैशाली चांगोले, डॉ. वर्षा ढवले, डॉ.पारूल सावजी, डॉ. यामिनी काले, डॉ. सुमित, डॉ. प्रगति शामिल हैं।

Created On :   27 April 2020 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story