जेजे अस्पताल में होगा कोरोना के स्वदेशी टीके का क्लिनिकल ट्रायल,  स्वयंसेवकों के लिए शुरु होगा रजिस्ट्रेशन  

JJ Hospital to conduct clinical trial of Coronas indigenous vaccine
जेजे अस्पताल में होगा कोरोना के स्वदेशी टीके का क्लिनिकल ट्रायल,  स्वयंसेवकों के लिए शुरु होगा रजिस्ट्रेशन  
जेजे अस्पताल में होगा कोरोना के स्वदेशी टीके का क्लिनिकल ट्रायल,  स्वयंसेवकों के लिए शुरु होगा रजिस्ट्रेशन  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना से बचाव के लिए तैयार किए जा रहे स्वदेशी टीके ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल महानगर के सरकारी अस्पताल जेजे में शुरु किया जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। अगले सप्ताह से ट्रायल के लिए स्वयंसेवकों का पंजीकरण शुरु होगा। दुनियाभर के लिए परेशानी का सबब बनी इस महामारी से बचाव के लिए पूरे विश्व में करीब 150 टीका तैयार करने का काम शुरु हैं। भारत में भी कई सरकारी व निजी संस्थान इस काम में जुटे हैं। अभी तक मुबई मनपा के अस्पताल नायर व केईएम में एक निजी कंपनी के टीके का परीक्षण हो चुका है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आईसीएमआर) ने भारत बायोटेक कंपनी के साथ करार कर ‘कोवैक्सीन’ नाम से तैयार हो रहे टीका के परीक्षण के लिए अनुमति दी है। हैदराबाद की यह कंपनी पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणू संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर यह टीका विकसित कर रही है। इस टीके के मानवीय परीक्षण के लिए देशभर के 12 संस्थानों का चयन किया गया है। जेजे समूह अस्पताल के डीन डा रणजीत मानकेश्वर के मुताबिक टीके के मानवीय परीक्षण के तीसरे चरण के लिए एक हजार स्वयंसेवकों की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए अगले सप्ताह स रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। इसके लिए अस्पताल की तरफ से एक टेलिफोन नंबर जारी किया जाएगा। परीक्षण में शामिल होने के इच्छुक लोग इस टेलिफोन नंबर पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। मानकेश्वर ने कहा कि बहुत से लोग इस परीक्षण में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं। इस लिए हमें उम्मीद है कि 1 हजार योग्य लोगों का चयन जल्द हो सकेगा। 
 
 

Created On :   26 Nov 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story