जेकेसेम सीमेण्ट ने कन्या विद्यालय अमानगंज में वाटर कूलर और आरओ किया भेंट

JKSEM Cement presented water cooler and RO in Girls School Amanganj
जेकेसेम सीमेण्ट ने कन्या विद्यालय अमानगंज में वाटर कूलर और आरओ किया भेंट
पन्ना जेकेसेम सीमेण्ट ने कन्या विद्यालय अमानगंज में वाटर कूलर और आरओ किया भेंट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जेकेसेम सेन्ट्रल लिमिटेड हरदुआकेन पन्ना द्वारा गुनौर एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में तथा प्राचार्य मनीष कुमार रेजा शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय अमानगंज और जेके सीमेंट प्लांट के अधिकारीगण मृणाल सिंह, आलोक राज गौतम, निखिल शर्मा और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में तथा लगभग 800 छात्राओं की मौजूदगी में दिनांक १८ अगस्त २०२२ को विद्यालय प्रांगण में छात्राओं के स्वास्थ्य व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सीएसआर योजना के तहत नीरजल यदुपति सिंघानिया संधारणीय सामुदायिक योजना के अन्तर्गत एक वाटर कूलर व एक वाटर प्यूरिफिकेशन एवं शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय अमानगंजए की लगभग 1200 छात्राओं को लाभ देने के लिए दान की गई। कार्यक्रम के दौरान वाटर कूलर एवं आरओ का फीता काटते हुए कार्यक्रम का उदघाटन गुनौर एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में जेके सीमेंट के द्वारा क्षेत्र में प्रदान की जानी वाली सुविधाएं जैसे कि मोबाइल मेडिकल यूनिट, पशुधन संवर्धन योजना, पीने के पानी की सुविधा हेतु चलित कार्यक्रम, शासकीय स्कूलों के रंग रोगन, ई-स्कूल की अवधारणा के बारे में चर्चा की गई और उपस्थित लोगो को सार्वजनिक कार्यों के बारे जागरूक किया गया। 

Created On :   19 Aug 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story