राज्य मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे जॉन बेली

John Belly will be present at the State Marathi Film Awards
राज्य मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे जॉन बेली
राज्य मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे जॉन बेली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह के प्रमुख अतिथि के रूप में ऑस्कर अकादमी के अध्यक्ष जॉन बेली उपस्थित रहेंगे। वरली के नैशनल स्पोर्टस क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में 26 मई को शाम 6.30 बजे पुरस्कार समारोह आयोजित होगा। सोमवार को प्रदेश के सांस्कृतिक कार्यमंत्री विनोद तावडे ने यह जानकारी दी। तावडे ने कहा कि बेली ऑस्कर अकादमी के पहले अध्यक्ष हैं जो भारत आएंगे। उनका मराठी फिल्म पुरस्कार में आने का निमंत्रण स्वीकार करना मराठी फिल्म जगत के लिए उल्लेखनीय बात है। तावडे ने बताया कि बेली 25 मई को दो दिन के लिए मुंबई दौरे पर आएंगे। उन्होंने कहा कि बेली मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह के अलावा फिल्म जगत के दिग्गज हस्तियों के साथ मुलाकार करेंगे। तावडे ने कहा कि बेली के मुंबई दौरे का लाभ मराठी फिल्म जगत को तो होगा साथ ही बॉलीवुड को सकारात्मक लाभ मिल सकेगा।
 

Created On :   13 May 2019 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story