जॉनसन बेबी पाउडर के उत्पादन का लाइसेंस रद्द 

Johnsons baby powder production license canceled
जॉनसन बेबी पाउडर के उत्पादन का लाइसेंस रद्द 
एफडीए की कारवाई जॉनसन बेबी पाउडर के उत्पादन का लाइसेंस रद्द 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने  जॉनसन बेबी पाउडर के उत्पादन का लाइसेंस रद्द कर दिया है। मुंबई के मुलुंड इलाके में जॉनसन बेबी पाउडर के उत्पादन की इकाई थी। नमूनों की जांच में पाउडर में बच्चों के लिए हानिकारक तत्व पाए जाने के बाद लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया गया। एफडीए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नासिक और पुणे से लिए गए नमूने पहली जांच में फेल होने के बाद दोबारा जांच के लिए भेजा गया लेकिन दूसरी बार भी नमूने फेल रहे। इसके बाद कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उसे अपने उत्पादों को बाजार से वापस लेने के निर्देश दिए गए। कंपनी ने रिपोर्ट को अस्वीकार करते हुए केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला से जांच की मांग करते हुए नासिक और पुणे न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन कोलकाता में प्रयोगशाला में भी नमूने जांच में फेल रहे। इसके बाद उत्पाद का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। एफडीए के मुताबिक बच्चों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जॉनसन बेबी पाउडर में पीएच तय मानक के मुताबिक नही था। इसलिए इसके इस्तेमाल से नवजातों और छोटे बच्चों को त्वचा से जुड़ी परेशानी हो सकती है। इसीलिए मुंबई के मुलुंड इलाके में हो रहा पावडर का उत्पादन हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।

Created On :   17 Sept 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story