राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई आयोजित

Joint meeting of officers of Revenue and Police Department was held
राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई आयोजित
पन्ना राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कांफ्रेस हाल पन्ना में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र द्वारा समस्त अधिकारियों को चुनाव के दौरान की जाने वाली महत्वपूर्ण कार्यवाहियों हेतु विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही समस्त अधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव के दौरान की जाने वाली आवश्यक तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। सभी अधिकारियों द्वारा उक्त बैठक में अपने-अपने सुझाव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी निर्देश देते हुये मतदान के पूर्व पुलिस द्वारा की जाने वाली तैयारियों, मतदान के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों और निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विधिक उपबंधो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को मतदान शांति एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र में जन चौपाल लगाने, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने, फ्लैग मार्च करने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, बाउंड ओवर कराने, अवैध शराब और अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, लायसेंसी हथियारों को पुलिस थानों में जमा करवाने, फरार अपराधियों की धरपकड़ आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत बालागुरु के. द्वारा स्थानीय पंचायत स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, कम्युनिकेशन प्लान और पोलिंग पार्टियों के रूट प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। एडीएम पन्ना जे.पी. धुर्वे  द्वारा ईव्हीएम मशीन, मतपत्रों और पोलिंग पार्टी के सदस्यों की व्यक्तिगत ड्यूटी, आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, जिले के समस्त एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,  तहसीलदार, रक्षित निरीक्षक पन्ना, जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीउपस्थित रहे।

Created On :   13 Jun 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story