- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने...
राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेत माफियाओं के चार ठिकानों पर मारा छापा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले के धरमपुर क्षेत्र की जीवनदायिनी रुंझ और बागै नदी के बीच अमरछी इलाके में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन एवं भंडारण की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेत माफियाओं के चार ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग 16 डफर रेत जप्त की गई। देर रात अजयगढ़ पुलिस द्वारा केन नदी के घाटों पर और दोपहर में अजयगढ़ के प्रभारी एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, धरमपुर नायब तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार, धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी की संयुक्त टीम द्वारा रुंझ और बागै नदी के बीच अमरछी इलाके में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध रेत जप्त की गई। उक्त कार्रवाईयों से रेत माफियाओं में हडक़ंप मच गया है।
Created On :   25 Feb 2022 11:57 AM IST