आपूर्ति विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने की जांच कार्यवाही

Joint team of Supply Department and Food Drug Administration conducted investigation proceedings
आपूर्ति विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने की जांच कार्यवाही
 पन्ना आपूर्ति विभाग एवं खाद्य औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने की जांच कार्यवाही

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। रक्षाबंधन के पर्व के एक दिन पहले दिनांक १० अगस्त को आपूर्ति विभाग तथा खाद्य औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा पन्ना शहर तथा आसपास के कस्बोंं में संचालित मिष्ठान भंडारों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जांच के दौरान पन्ना शहर के गांधी चौक स्थित कानपुर स्वीट्स से किशमिश बर्फी एवं केशरवानी स्वीट्स,अस्पाल चौक से मिल्क केक का सेंपल लिय जाकर सील किया गया। कानपुर स्वीट्स एवं बल्देव स्वीट्स एवं केशवानी स्वीट्स मं मिठाई की तौल एवं पैक नमकीन बिना लेबल के पाये जाने पर नामतौल अभियन के तहत कार्यवाही की गई। केशवानी स्वीट्स में घरेलु सिलेन्डर का व्यवसाायिक प्रयोजन में उपयोग करना पाये जाने पर दो गैस सिलेन्डर एवं गैस भट्टी सहित सामग्री जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ के तहत प्रकरण कायम किया गया। जांज के दोैरान सभी मिष्ठान प्रतिष्ठानों के संचालको को शासन के निर्देशों नियमों का कड़ाई से पालन किये जाने एवं साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई। साथ ही मिष्ठानों में मिलवाट कतई बर्दास्त नही करने की बात कही गई इस पूरी कार्यवाही में प्रभारी आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया के साथ आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी,कल्लू पटेल,सुश्री मेघा चंदेल नाम तौल विभाग निरीक्षक श्रीमती अर्चना मिश्रा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू खरे नाप तोैल विभाग निरीक्षक श्रीमती अर्चना मिश्रा शामिल रही। 

Created On :   13 Aug 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story