- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय...
पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पत्रकार कल्याण परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन आज 5 मार्च को पवई में मां कलेही मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी सहित जिले के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी व पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संबंध में आयोजक पवई ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रात: 11 बजे पवई में प्रवेश करते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी की गर्मजोशी के साथ अगवानी की जाएगी। तत्पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से वाहनों का काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा जहां पर पत्रकारों के हितों में वरिष्ठ पदाधिकारी मार्गदर्शन करेंगे। वहीं शामिल होने के लिए पहुंचे अतिथियों का सम्मान किया जावेगा। पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जिले के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से जिला स्तरीय सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है।
Created On :   5 March 2022 11:47 AM IST