155 नए जजों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी न्यायिक अकादमी

Judicial academy to train 155 new judges online
155 नए जजों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी न्यायिक अकादमी
155 नए जजों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी न्यायिक अकादमी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश के जजों को प्रशिक्षण देने वाली मप्र राज्य न्यायिक अकादमी हाल ही में नियुक्त हुए 155 सिविल जजों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देगी। चीफ जस्टिस की अनुमति मिलने के बाद इन सभी जजों को इसी माह से चार सप्ताह का ऑनलाइन इंडक्शन कोर्स दिया जाएगा। कोरोना संकट के दौरान घोषित लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की बाध्यता के चलते अप्रैल माह में प्रस्तावित यह कोर्स शुरू नहीं हो सका था। अब न्यायिक अकादमी की पहल पर इस कोर्स  की शुरूआत की जा रही है। जबलपुर में स्थित अकादमी देश की पहली ऐसी ज्यूडीशियल एकेडमी है, जिसने नवनियुक्त जजों को ऑनलाइन इंडक्शन कोर्स देने का निर्णय लिया है।  अकादमी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिविल जज वर्ग-2 पर नियुक्त होने वाले जजों को बारह माह का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम  लेना अनिवार्य है, जो तीन-तीन माह के अंतराल पर आयोजित होता है। हाल ही में नियुक्त हुए 155 सिविल जजों का प्रशिक्षण अप्रैल माह में प्रस्तावित था, जो लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो पा रहा था। 
रोज लगेंगी अदालतें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
 केन्द्र सरकार द्वारा तीसरे चरण में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद मप्र हाईकोर्ट ने भी 17 मई तक प्रदेश की अदालतों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसी बीच उच्च न्यायालय प्रशासन ने अर्जेन्ट मुकदमों की 4 से 15 मई के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली सुनवाई को लेकर रविवार को रोस्टर जारी कर दिया है। प्रिंसिपल रजिस्ट्रार मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए रोस्टर के अनुसार मुख्यपीठ जबलपुर में 4 मई से 15 मई तक प्रत्येक कार्यदिवस पर एक डिवीजन बैंच और दो सिंगल बैंच अर्जेन्ट नेचर के मुकदमों की सुनवाई करेंगी। हाईकोर्ट की इन्दौर व ग्वालियर खण्डपीठों के लिए भी रोस्टर जारी किए गए हैं। विस्तृत जानकारी उच्च न्यायालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। 
 

Created On :   4 May 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story