- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी शिवसेना नेता राऊत की न्यायिक...
आरोपी शिवसेना नेता राऊत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने सोमवार को पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनीलांडरिग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत को 17 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले न्यायाधीश के सामने राऊत के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने राऊत की जमानत का कड़ा विरोध किया और राऊत से जुड़े मनीलांडरिंग के बारे में जानकारी दी। कुछ समय तक चली सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने राऊत को 17 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया और राऊत के जमानत आवेदन पर भी इसी दिन सुनवाई रखी।
नया चुनाव चिन्ह शिवसेना में लाएगा नई क्रांति-राऊत
सुनवाई से पहले आरोपी व शिवसेना सांसद संजय राऊत ने अदालत परिसर में शिवसेना के चुनाव चिन्ह को फ्रीज किए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी । शिवसेना नेता राऊत ने कहा कि शिवसेना को मिलनेवाले नया चिन्ह शिवसेना में नई क्रांति ला सकता है। जिससे शिवसेना भविष्य में अधिक मजबूत होगी। क्योंकि शिवसेना हमारी आत्मा में बसी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस अन्य दलों का भी चुनाव चिन्ह भी फ्रीज हुआ था। नया चुनाव चिन्ह मिलने के बाद ये दल और अधिक मजबूत हुए है। इसलिए चुनाव चिन्ह के फ्रीज होने में कुछ नया नहीं है। इसलिए शिवसेना नया चिन्ह मिलने के बाद और बड़ी होगी। असली शिवसेना कौन इस बारे में लोग अच्छी तरह से जानते है। आरोपी राऊत ने कहा कि भले शिवसेना का चुनाव चिन्ह बदलेगा फिर भी लोग शिवसेना से जुड़ेगे। राऊत को ईडी ने इस मामले में 31 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। राऊत फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया है।
Created On :   10 Oct 2022 8:41 PM IST