- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बस 1 दिन की वैक्सीन, कैसे लगेगा...
बस 1 दिन की वैक्सीन, कैसे लगेगा टीका!
रियलिटी - वैक्सीन के मात्र 15 हजार डोज स्टॉक में, सोमवार को ही लग गए 15 हजार से ज्यादा डोज, नई खेप के लिए भोपाल पर टिकीं स्वास्थ्य अमले की निगाहें, फिलहाल मंगलवार और बुधवार को नहीं होगा टीकाकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए प्रदेश स्तर पर मिले निर्देशों के बाद अवकाश के दिनों में भी टीकाकरण किया गया। खास तौर पर युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए विभाग ने न सिर्फ केंद्रों की संख्या बढ़ाई, बल्कि प्रतिदिन के लक्ष्य को 100 डोज से शुरू करके 13 हजार डोज तक ले गए। जिसके चलते लगभग 20 दिनों के अंतराल में 65 हजार से ज्यादा युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज भी लग गई। वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की खपत भी बढ़ी, जिसके चलते अब एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत सामने आ रही है। सोमवार को जिले में 15 हजार से ज्यादा डोज लगाए गए, वहीं बचे हुए स्टॉक में भी करीब इतनी ही वैक्सीन है। इस लिहाज से देखें तो जिले में एक दिन की वैक्सीन का स्टॉक भी नहीं बचा है। आज मंगलवार को अन्य टीकाकरण कार्यक्रमों के चलते जहाँ कोरोना टीकाकरण नहीं होगा, वहीं बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के चलते अवकाश रहेगा। यानी दो दिन जिले में कोरोना के टीके नहीं लगाए जाएँगे। भोपाल से मिले निर्देशों के बाद जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। वहीं अगर बुधवार तक वैक्सीन की नई खेप नहीं आती है तो बचे हुए स्टॉक से गुरुवार और आगे आने वाले 1-2 दिनों में बेहद कम केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सकेगा। नई खेप न मिलने की स्थिति में वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर थोड़ा ब्रेक लग सकता है।
हर सप्ताह मिल रहा वैक्सीन का स्टॉक
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्रों में निजी स्कूलों, कॉलेजों समेत सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सामुदायिक भवनों एवं अन्य स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन चल रहा है। वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए केंद्रों की संख्या तय की जाती है। पिछले कुछ दिनों से हर सप्ताह सीमित संख्या में वैक्सीन जिले को प्राप्त हो रही है, वहीं कई बार बीच सप्ताह में भी डोज मिले हैं। वहीं निजी अस्पताल एक बार फिर वैक्सीनेशन करने की तैयारी में लग गए हैं। इसके लिए उन्हें वैक्सीन जिले से नहीं उपलब्ध कराई जाएगी, बल्कि उन्हें डायरेक्ट खरीदनी होगी। वैक्सीनेशन का डाटा जिले के स्वास्थ्य विभाग से साझा करना होगा।
Created On :   25 May 2021 4:02 PM IST