कमलाबाई तालाब भी सूखा, तालाब में भारी गंदगी

Kamalabai pond also dry, heavy dirt in the pond
कमलाबाई तालाब भी सूखा, तालाब में भारी गंदगी
पन्ना कमलाबाई तालाब भी सूखा, तालाब में भारी गंदगी

डिजिटल डेस्क , पन्ना। मानसून के रूठने से नगर के तालाब लगातार सूख रहे हैं जिनमें पन्ना नगर के बाईपास रोड स्थित कमलाबाई तालाब पूरी तरह से सूख चुका है। अब इसमें नाम मात्र पानी बचा है। ऐसे में इस तालाब में भारी कचरा देखा जा रहा है। यदि समय पर इसकी सफाई करवा दी जाए तो बारिश में स्वच्छ जल संग्रह हो सकता है पर अभी तक प्रशासनिक स्तर पर ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं देखी जा रही। जिससे तालाब की सफाई हो सके अगर समय पर सफाई कार्य नहीं हुआ तो बारिश का पानी भी दूषित होकर उपयोगहीन हो जाएगा।


 

Created On :   27 Jun 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story