FIR रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची कंगना-रंगोली, फिल्म एक्ट्रेस पर लगा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

Kangna-Rangoli reached the High Court for cancellation of FIR
FIR रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची कंगना-रंगोली, फिल्म एक्ट्रेस पर लगा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
FIR रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची कंगना-रंगोली, फिल्म एक्ट्रेस पर लगा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली ने खुद के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर रद्द करने की मांग कर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पुलिस ने रनौत व उनकी बहन के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा बांद्र मैजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद रनौत के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की गई है। जिसे निरस्त किए जाने की मांग को लेकर रनौत व उनकी बहन ने अधिवक्ता रिजवान सिद्दिकी के मार्फत हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।  

याचिका में फिलहाल दोनों ने पुलिस की ओर से जारी समन पर रोक लगाने का आग्रह किया है। जिसके तहत उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। याचिका में दोनों ने पुलिस को उनके खिलाफ किसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई करने से रोकने का निर्देश देने का भी आग्रह किया है। गौरतलब है कि पुलिस ने तीसरी बार कंगना व उनकी बहन को 23 व 24 नवंबर को पूछताछ व बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। पुलिस ने रनौत व उनकी बहन के खिलाफ भारतीय दंह संहिता की धारा 153ए, 295ए 124ए ,34 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे रद्द किए जाने की मांग को लेकर दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर जल्द सुनवाई हो सकती है।

 
 

Created On :   23 Nov 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story