कान्हा नेशनल पार्क हाउसफुल, 7 जनवरी तक ऑनलाइन टिकिट नहीं

Kanha Park Full, online ticket not available before 7 January
कान्हा नेशनल पार्क हाउसफुल, 7 जनवरी तक ऑनलाइन टिकिट नहीं
कान्हा नेशनल पार्क हाउसफुल, 7 जनवरी तक ऑनलाइन टिकिट नहीं

डिजिटल डेस्क मंडला। कान्हा नेशनल पार्क में  नए साल को लेकर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। सात जनवरी तक ऑन लाईन टिकिट नहीं है। यहां कोर, बफर और नाईट सफारी में पर्यटक पहुंच रहे है। नए साल को लेकर कान्हा प्रबंधन समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, हॉटलों ने तैयारियां कर ली है। यहां नृत्य, गान और सांस्कृतिक आयोजन से पर्यटकों का मनोरंजन किया जाएगा। इसके अलावा खटिया में होने वाला बैगा डांस इस साल पर्यटकों के लिए खास है। पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
बताया गया है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क भ्रमण के लिए आ रहे है।  जिसके चलते ऑन लाईन बुकिंग फुल हो गई है। सात जनवरी तक ऑन लाईन टिकिटें नहीं है। यहां पार्क में अभी से खिड़की में लंबी लाईन लग रही है। 10 प्रतिशत टिकिट लेने के लिए पर्यटक गेट पर सुबह चार बजे से खड़े हो रहे है। पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल, रेस्टोरेंट के लिए तैयारी कर रखी है। यहां की सभी होटलें अभी से फुल है। कान्हा नेशनल पार्क के चारों जोन में फुल चल रहे है। कान्हा में 45, मुक्की में 45, सरही में 30 और किसली में 20 वाहन जाते है। यहां पर्यटकों की भीड़ बढऩे से कोर एरिया खाली नहीं है। वन्य प्राणियों के दीदार के लिए कोर एरिया में भ्रमण के लिए आए पर्यटकों को टिकिट न मिलने के कारण बफर जोन में भी भ्रमण कर रहे है। यहां खटिया में 25, खापा में 15 और सिझौरा में 15 गाडिय़ों की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों को कान्हा बफर जोन भी भा रहा है। कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों को एलीफेंट वाथिंग शो पिछले साल शुरू किया गया है। मुक्की रेंज के बंजर नदी गाय धार में एलीफेंट वाथिंग शो का आंनद पर्यटक उठा रहे है। यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनाई गई है। पर्यटक तीन से पांच शो देख रहे है। एलीफेंट वाथिंग शो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।  कान्हा प्रबंधन द्वारा पर्यटकों को नाइट सफारी कराई जा रही है। रात्रि में तीन वाहन पार्क में प्रवेश कर रहे है।
बैगा डांस पर्यटकों के लिए खास
कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों को रिझाने के साथ बैगाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए बेगा डांस का आयोजन किया जा रहा है। खटिया में शाम 7 से 8 बजे तक रोजना बैगा पारंपरिक भेशभूषा में कर्मा, शैला और अन्य जनजाति नृत्य की प्रस्तुति दे रहे है। जिसमें कान्हा प्रबंधन दल को शो पर 3 हजार रूपए भुगतान करता है। नए साल के मौके पर बैगा डांस पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। रोजना अब 40 से 50 पर्यटक बैगा डांस देखकर जनजाति संस्कृति से परिचित हो रहे है। बैगाओं को रोजगार मिलने के साथ पर्यटकों को आदिवासी कल्चर की जानकारी हो रही है। नए वर्ष में बैगा डांस पर्यटकों के लिए खास है।

 

Created On :   30 Dec 2017 4:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story