- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सडक के समीप आया कन्हैया, लोगों ने...
सडक के समीप आया कन्हैया, लोगों ने बनाया वीडियो
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में ७० से अधिक बाघ हैं। बाघों की चहलकदमी पार्क के सीमा क्षेत्र से लगे ग्रामों, गुजरने वाली सडकों तक अक्सर देखी जा सकती है। पन्ना टाइगर रिजर्व के नर बाघ पी-२१३ (३१) जिसे टाइगर रिजर्व में कन्हैया के नाम से जाना जाता है। रविवार को टाइगर रिजर्व के अंदर से निकलकर पन्ना-मझगवां एनएमडीसी मार्ग स्थित टाइगर रिजर्व की बाउण्ड्री तक पहुंच गया। जंगल के अंदर से बाहर आ रहे कन्हैया की वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा पूरी सावधानी के साथ तस्वीरों को कैमरे में कैद किया गया और इसका खूबसूरत वीडियो भी इस दौरान बना डाला। टाइगर रिजर्व में अंदर से विचरण करता हुआ बाघ सीमा क्षेत्र में बनाई गई पत्थर की बाउण्ड्रीवाल में आराम से छलांग लगाते हुए बैठकर आराम फरमाता रहा। इस दौरान कन्हैया ने अपने खास अंदाज से गुर्राहट भी भरी। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद लगातार यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इसको लेकर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियायें भी दे रहे हैंं। वायरल वीडियो को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया कि वीडियो रविवार का है। जिसे सडक से गुजर रहे राहगीरों द्वारा बनाया गया है।
Created On :   28 Jun 2022 3:37 PM IST