कपिल ने कहा- जुनून के साथ आगे बढ़ें, पैसा जरूर कमा लेंगे

Kapil said - go ahead with passion, you will definitely earn money
कपिल ने कहा- जुनून के साथ आगे बढ़ें, पैसा जरूर कमा लेंगे
सफलता का मूल मंत्र कपिल ने कहा- जुनून के साथ आगे बढ़ें, पैसा जरूर कमा लेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पैशन (जुनून) के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य और कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। युवा खिलाड़ियों को पैसों के पीछे नहीं भागना चाहिए। उन्हें पैशन के साथ आगे बढ़ने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें सफलता निश्चित ही हासिल होगी। उपराजधानी में खासदार क्रीड़ा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यह बातें कहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अगर देश के हर जिले में आयोजित किए जाएं, तो एक दिन भारत अोलिंपिक में पदकों का शतक लगा सकता है। कपिल ने खासदार क्रीड़ा महोत्सव के आयोजकों ने कहा कि खेल ने मुझे प्यार-मोहब्बत और सम्मान दिया, जिसका मैं आभारी हूं। समारोह के दौरान अरमान मलिक का लाइव कन्सर्ट हुआ, जिसने नागपुर नगरी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 13 मई से नागपुर में आयोजित खासदार क्रीड़ा महोत्सव के चौथे संस्करण में कुल 93 लाख के पुरस्कार दिए गए। 

अगले संस्करण की पुरस्कार राशि 1 करोड़ से अधिक होगी : गडकरी
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने खासदार क्रीड़ा महोत्सव के अगले संस्करण के दौरान 1 करोड़ से अधिक पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। दो साल कोविड में जाने के बाद आयोजित क्रीड़ा महोत्सव को मिली शानदार कामयाबी के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि नागपुर से अच्छे खिलाड़ी निकलें। युवाओं को उत्साहित करने के लिए इस प्रकार का मंच प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। अगले संस्करण के दौरान दिव्यांगों के लिए अलग से क्रीड़ा महोत्सव आयोजित करने की बात गडकरी ने कही।

Created On :   29 May 2022 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story